All news

मुख्यमंत्री धामी ने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचकर सुनी जनता की समस्याएं।

मुख्यमंत्री धामी ने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचकर सुनी जनता की समस्याएं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत खटीमा के लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय पहुचे। जहां मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता से मुलाकात करी। मुख्यमंत्री के अपने गृह नगर पहुंचने के अवसर पर स्थानीय जनता के द्वारा फूल मालाओं एवं कुमाऊनी व थारूवटी नृत्य के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित जनता को दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी एवं उपस्थित जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं के निवारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में कुमाऊं भर के विद्यालयों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता में भारतीयम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मारी बाजीं।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में कुमाऊं भर के विद्यालयों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता में भारतीयम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मारी बाजीं

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी ने कुमाऊं भर के कक्षा 11 और 12 के छात्रों को एक साथ लाने वाली रोमांचक क्विज प्रतियोगिता ब्रेन वेव 2.0 का हाल ही में आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कुमाऊं के सभी जिलों के विद्यालयों ने भाग लिया। प्रारंभिक दौर में लगभग 100 विद्यालयों ने भाग लिया था, जिसके बाद लगभग 50 विद्यालय अगले दौर के लिए कैंपस आए।

पूरे प्रतियोगिता के दौरान छात्र- छात्राओं का उत्साह देखने योग्य था। कैंपस में इन विद्यालयों के बीच पहले दो राउंड्स में लिखित प्रतियोगिता हुई। इनमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, विज्ञान, गणित, इतिहास और अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

इन दो राउंड्स के बाद अंतिम राउंड के लिए 8 टीमों का चयन किया गया और उन्होंने एक गहन बज़र राउंड में भाग लिया। जहां हर टीम ने शानदार तरीके से अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। लगभग 2 घंटे सवाल और जवाबों के बीच चले फाइनल राउंड के बाद विजयी होकर भारतीयम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ( देवांश प्रताप सिंह, निष्का तोमर) ने 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि हासिल की, वहीं स्वास्थ्यन विद्यालय (आयुष कार्की, अथर्व सिंह बिष्ट) दूसरे स्थान पर रहा और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीती, जबकि तीसरे स्थान पर बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल (शुभम गहतोड़ी, वंश पांडेरहा) और उन्होंने 15 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीती।

वहीं चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल, हल्दूचौड़ ( अभिनव पंत, मयंक ततरारी ) और कोलंबस पब्लिक स्कूल (नमन सिंह, सचिन सिंह), रुद्रपुर को सांत्वना पुरूस्कार दिए गए।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने कहा कि “हमें इस बात की खुशी है कि हम ब्रेन वेव 2.0 जैसे आयोजनों के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों को मंच प्रदान कर पा रहे हैं। यह प्रतियोगिता न केवल उनके ज्ञान और कौशल का परीक्षण करती है, बल्कि उन्हें एक-दूसरे के साथ सहयोग करने और प्रतिस्पर्धा करने का अवसर भी प्रदान करती है।”

वहीं डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एम सी लोहनी ने कहा कि “ब्रेन वेव 2.0 का आयोजन छात्रों को उनके शैक्षिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया। यह प्रतियोगिता न केवल उनके बौद्धिक क्षमता का परीक्षण करती है, बल्कि उन्हें टीम वर्क, नेतृत्व और समस्या समाधान कौशल विकसित करने का अवसर भी प्रदान करती है।”

यह प्रतियोगिता कुमाऊं क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए एक यादगार अनुभव रही। इस पूरे प्रतियोगिता का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अभिनव चंदेल ने किया वहीं मंच संचालन श्रीमती सुगंधा जोशी द्वारा किया गया। इस मौके पर वहां डारेक्टर भीमताल कैंपस ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी कर्नल अनिल कुमार नायर, प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम पंतोला समेत सभी शिक्षक मौजूद रहें।

नैनीताल जिले हेतु नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक आवासीय छात्रावास खुला हल्दूचौड़ में। डॉo हिमांशु पांडे बने पहले छात्रावास अधीक्षक।

समग्र शिक्षा परियोजना के एक महात्वाकांक्षी प्रयास के रूप में नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों की स्थापना की गई है। नैनीताल जनपद में बालक छात्रावास हल्दूचौड़ में तथा बालिकाओं हेतु छात्रावास रामनगर में खोला गया है।

नैनीताल जिले के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक आवासीय छात्रावास हल्दूचौड़ के पहले वॉर्डन के रूप में डॉo हिमांशु पांडे ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।

आवासीय छात्रावासों की संकल्पना के बारे में नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि ये छात्रावास विशेष रूप से समाज के उन वंचित बच्चों के लिए बनाए गए हैं, जिन्हें किसी ना किसी कारण से सहयोग की आवश्यकता है। इसमें पहली प्राथमिकता मातृ पितृ विहीन बच्चों को दी जाएगी। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों सहित किन्ही कारणों से शिक्षा की मुख्य धारा से बाहर रह गए बच्चों को भी इनमें लिया जाएगा।

वॉर्डन के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात डॉoहिमांशु पांडे ने कहा कि ये एक पुनीत कार्य है, लेकिन पहली बार शुरुआत होने से काफी चुनौती पूर्ण दायित्व भी है।

समग्र शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक रविंद्र तिवारी ने बधाई देते हुए उम्मीद व्यक्त की है कि डॉ हिमांशु के नेतृत्व में नैनीताल जनपद को इस राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रावास के मूर्त रूप में लाने की सौगात मिल सकेगी।

नव नियुक्त वॉर्डन डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि प्रथम चरण में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को लिया जा रहा है। छात्रावास में पंजीकृत बच्चे माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप मे संचालित जनपद के बेहतरीन विद्यालय पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में पढ़ाई करेंगे।
वॉर्डन के नए दायित्व हेतु हल्द्वानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर सहित विभिन्न शिक्षाविदों एवं समाज सेवीयों ने बधाई देते हुए जरूरत मंद एवं होशियार बच्चों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद जतायी।

नैनीताल दुग्ध संघ ने 2 अक्टुबर को फल एंव मिष्ठान वितरित किये।

नैनीताल दुग्ध संघ ने 2 अक्टुबर को फल एंव मिष्ठान वितरित किये

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, लालकुआं में 02 अक्टूबर गांधी व शास्त्री जी जयन्ती पर ध्वजा रोहण किया गया तदउरान्त संमस्त कर्मचारियो अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यापर्ण कर फल एंव मिष्ठान वितरण किया गया ।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत दुग्ध संघ के कार्यवाहक सामान्य प्रबन्धक एच.सी.आर्या द्वारा दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन में झण्डारोहण किया गया तत्पश्चात सभी कर्मचारी अधिकारियो द्वारा राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यापर्ण किया गया साथ ही देश भक्ति के गानो का आनन्द लिया । इस दौरान दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक ने एकता सन्देश देते हुए दुग्ध संघ में कार्य कर रहे सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह परस्पर सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं की आंचल प्रति अटूट विश्वास का ही परिणाम है कि यह संस्था एक लाख लीटर से अधिक दुध एंव उससे बने उत्पाद समय से बाजार में उपभोक्ताओं को पहुंचा रही है।
कार्यक्रम में प्रभारी वित्त उमेश पढालनी,प्रभारी प्रशासन विपणन संजय सिह भाकुनी, प्रभारी गुण नियंत्रण एच.सी. पडियार, प्रभारी इन्जी हरीश लाल, प्रभारी उत्पादन ध्रमेन्द्र राणा, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रभारी पी.एस. खत्री,सुरेश चन्द्र, राजू दुम्का, विजय चौहान, संजय तिवारी, गीता, रश्मि धामी, मोहन पाठक, कैलाश जोशी, समेत सैकडो कर्मचारी उपस्थित रहे । इधर नैनीताल दुग्ध संघ अंतर्गत जनपद के पांचो दुग्ध अवशीतन केंद्रों वह दुग्ध समितियां में भी गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।

सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान, लालकुआँ में मनाया गया महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती।

सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान, लालकुआँ में मनाया गया महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती।

सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान, लालकुआँ में महात्मा गाँधी की 155वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयन्ती भी मनाई गई तथा संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ०कुमार अजीत सिंह द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर डॉ० अजीत सिंह ने गाँधी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों तथा समाज व देश के प्रति संदेश व समर्पण पर प्रकाश डाला गया एवं इनके आदर्शों का अनुकरण करने का संदेश सम्प्रेषित किया गया। ड्स सुअवसर पर कोर्स-कोर्डिनेटर चन्द्रकला खाती, धन सिंह कोरंगा, हरीश उपाध्याय, देवकी सेमवाल, सरोज देवी, मुकेश जोशी , सचिन, सुनीता गौतम, सोनू एवं अन्य कर्मचारी व कामगार आदि लोग उपस्थित रहे।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने आज लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत हल्दुचौड़ गंगापुर कबड्डवाल में स्थित गौशाला और परमा स्थित नित्यानंद पद आश्रम गौशाला में बन रहे गौअस्पताल का किया स्थलीय निरीक्षण ।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने आज लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत हल्दुचौड़ गंगापुर कबड्डवाल में स्थित गौशाला और परमा स्थित नित्यानंद पद आश्रम गौशाला में बन रहे गौअस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट सोमवार दोपहर गंगापुर कबडवाल पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान नगर निगम हल्द्वानी के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 200 गोवंश यहां पर रखे गए हैं और खनन न्यास व जिला योजना से 3 करोड़ की धनराशि से इस गौशाला को बनाने का कार्य किया जा रहा है, इसके अलावा श्री भट्ट के समक्ष गोवंश पालने के लिए सरकार द्वारा रोजाना दिए जा रहे ₹80 अनुदान राशि का 3 महीने का बकाया अभी बाकी है जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को गोवंशों का संरक्षण कर रही संस्था को अनुदान राशि दिए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भूमि क्षेत्रफल के हिसाब से 2000 गोवंशों के संरक्षण के लिए गंगापुर में गौशाला बनाई जानी है लिहाजा श्री भट्ट ने कहा कि सरकार के स्तर और दानदाताओं की मदद से इस काम को भी किया जाएगा। इसके बाद श्री भट्ट ने परमा स्थित गो आश्रम में बना रहे एक करोड़ की लागत से पशु अस्पताल का भी निरीक्षण किया। श्री भट्ट ने कहा कि गेल कंपनी के सीएसआर फंड से इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और उन्होंने गंगापुर की गौशाला में भी बीमार गायों का उपचार के लिए संबंधित अस्पताल के डॉक्टर से किए जाने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब जहां 2000 गो वंशों का संरक्षण होना शुरू होगा उसे समय तात्कालिक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए अस्पताल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल सामूहिक प्रयासों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को आवारा गोवंशों से निजात दिलाते हुए उनके संरक्षण के कार्य में सरकार और प्रशासन काम कर रहा है।

इस दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती उपाध्यक्ष रोहित दुमका, रोहित बिष्ट, मनमोहन पुरोहित, नंदन गोस्वामी, देवेंद्र बिष्ट, अरुण जोशी, कमलेश भट्ट कमल जोशी, रौनक चंद्र सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संजीवनी हॉस्पिटल ने लगाया हल्दूचौड़ में स्वास्थ्य शिविर : मरीजों ने कराई निशुल्क जांच, दवाओं का भी हुआ वितरण –

संजीवनी हॉस्पिटल ने लगाया हल्दूचौड़ में स्वास्थ्य शिविर : मरीजों ने कराई निशुल्क जांच, दवाओं का भी हुआ वितरण –

हल्दूचौड़ के रामलीला मैदान स्थित पंचायत घर में देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल हल्दूचौड़ के तत्वाधान में संजीवनी हॉस्पिटल (हल्द्वानी) की ओर से एक निशुल्क जांच एवं चिकित्सा सलाह शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 61 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच और इलाज का लाभ उठाया। इस शिविर में खून, शुगर, शांस , हाई व लो बल्ड प्रेशर सम्बन्धी रोगों की जांच और यूरिन समेत कई स्वास्थ्य जांच निशुल्क की गई। मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गईं।

वहीं बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने कराया स्वास्थ्य जांच ।

स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सीनियर डॉ. अंशुल केड़िया व जूनियर डॉ. दामिनी रावत ने शिविर में पहुंचे क्षेत्र के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवाओं की जांच की तथा चिकित्सा सलाह दी । क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं यहां पहुंचे। पहले रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी ने संबंधित डॉक्टरों से अपनी जांच करवाई और दवा काउंटर से निःशुल्क दवाइयां प्राप्त कीं। शिविर में आस-पास के गांवों से भी लोग इलाज के लिए पहुंचे थे, जिससे शिविर में भारी भीड़ देखी गई।

सीनियर डॉ. अंशुल केड़िया ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाइयां दी जा रही हैं । जिससे वे समय पर सही इलाज प्राप्त कर सकें। वहीं उन्होंने बदलते मौसम के साथ परहेज व मलेरिया , डैंगू जैसी बीमारियों के बचाव के बारे में भी जानकारियाँ दी ।

शिविर में संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से क्षेत्र के लोगों को न केवल इलाज दिया गया, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई। इस तरह के शिविर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं । जिससे लोग महंगी जांचों और इलाज के बिना भी स्वस्थ रह सकें।

13 एनसीसी कैडेट्स का ऑल इंडिया वायु सैनिक शिविर के लिए चयन।

13 एनसीसी कैडेट्स का ऑल इंडिया वायु सैनिक शिविर के लिए चयन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के एयर एनसीसी जीईएचयू हल्द्वानी के 13 कैडेट्स का ऑल इंडिया वायु सैनिक शिविर-2024 के लिए चयन हुआ है। यह शिविर 26 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 तक झालाड़ी, बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

कैडेट्स को उनके शिविर में प्रदर्शन के लिए एडीजी अतुल रावत द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने कैडेट्स को उनके चयन पर बधाई दी और उन्हें शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने कहा, ” हमारे कैडेट्स का ऑल इंडिया वायु सैनिक शिविर के लिए चयन होना एक गौरवपूर्ण क्षण है। यह उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति का परिणाम है। मैं उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं और उन्हें शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना करता हूं”

यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के एनसीसी कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है। हम आशा करते हैं कि कैडेट्स ऑल इंडिया वायु सैनिक शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

भाजपा के नैनीताल पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को भ्रात शोक।

भाजपा के नैनीताल पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को भ्रात शोक

हल्द्वानी

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के बड़े भाई जगदीश बिष्ट का की आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, 71 वर्षीय बिष्ट के निधन से परिवार में कोहराम मच गया।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के बड़े भाई जगदीश बिष्ट का आज लंबी बीमारी के बाद प्रातः 6 बजे हल्द्वानी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया, 71 वर्ष के जगदीश सिंह बिष्ट का निधन होने से जहां क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी, वहीं परिवार में कोहराम मच गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के भाई निधन का समाचार सुनकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लाल कुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष भरत नेगी, लाल कुआं व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, लाल कुआं भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, महामंत्री सुरेंद्र लोटनी, बहादुर नड़गली, सहित कई गणमान्य नागरिको ने गहरी संवेदना व्यक्त की ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रदेश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी, 9 सितंबर को रुद्रपुर में होगा जबरदस्त धरना प्रदर्शन*

*पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रदेश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी, 9 सितंबर को रुद्रपुर में होगा जबरदस्त धरना प्रदर्शन*

लालकुआं।संवाददाता

प्रदेश में महिलाओं के पर बढ़ रहे अत्याचार सहित भाजपा नेताओं द्वारा क्षेत्र में की जा रही गुंडागर्दी एवं अपराधिक क्रियाकलापों के खिलाफ आगामी 9 सितंबर को रुद्रपुर में जिलाधिकारी कार्यालय में नैनीताल एवं उधम सिंह नगर जनपद के कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन व घेराव करेंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी 9 सितंबर को रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया, इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश में महिला उत्पीड़न की तेजी से बढ़ रही घटनाओं, भ्रष्टाचार, और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में आगामी 9 सितंबर को जबरदस्त प्रदर्शन का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उक्त आंदोलन को लीड करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। आम जनता, खासकर महिलाएं स्वयं को डरा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है‌। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा प्रकरण एवं रानीखेत के विधायक के भाई के अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर पर भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ गिरफ्तार होने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोनों मामलों में सख्त कदम उठाने की जोरदार मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अभिलंब सरकार द्वारा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त भाजपा नेताओं को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया तो कांग्रेस आर पार की लड़ाई लड़ेगी, इस अवसर पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी रवि शंकर तिवारी, कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह खनवाल, डा बालम सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह मेहता, गिरधर बम, रूप सिंह जीना, रमेश जोशी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे l।

मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर लालकुआं में महिला कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन।

मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर लालकुआं में महिला कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन।

लालकुआं
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ कोतवाली गेट पर विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित महिला ने राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की हिफाजत में राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि आये दिन महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है प्रदेश में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। आज उस सरकार में ही महिलाएं सुरक्षित नही है तथा जो भी महिलाओं से जुड़े मामले सामने आ रहें हैं उसमें भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहें हैं। सरकार आरोपी नेताओं को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने पुलिस पर भी आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी नही कि गई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाडें,वरिष्ठ नेता कुंदन मेहता,ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, प्रदीप बथ्याल, ब्लॉक अध्यक्ष राधा दानू, उर्मिला मिश्रा,रजनी देवी, हेमा आर्य,फूला देवी, प्रेमा पपोला, दीपा बिष्ट, गंगा दानू,नीमा देवी, ललिता देवी, मनीषा देवी, दिव्या देवी,खष्टी देवी, पिंकी देवी, ममता परिहार, विमला नैनवाल,निर्मला राजभर,सहित कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रही ।

लालकुआं ब्रेकिंग। दुग्ध संघ अध्यक्ष पर दुष्कर्म का मामला, रोहित दुम्का ने दिखाया रौद्र रूप, निकाला मशाल जुलूस।

लालकुआं ब्रेकिंग। दुग्ध संघ अध्यक्ष पर दुष्कर्म का मामला, रोहित दुम्का ने दिखाया रौद्र रूप, निकाला मशाल जुलूस।

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का मामला लगातार गरमाता जा रहा है आज हुए पूरे प्रकरण में जहां एक ओर मुकेश बोरा की धर्मपत्नी और उनके समर्थकों ने दुग्ध संघ कार्यालय से लेकर तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और मुकेश बोरा के प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की तो वहीं पूरे प्रकरण में कुछ लोगों का नाम आने के बाद अलर्ट मोड पर आए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रोहित दुम्का ने सैकड़ो लोगों को लेकर मशाल जुलूस निकाल दिया जिसमें पूर्व दूध संघ अध्यक्ष भरत नेगी के अलावा छात्र संघ की महिला पदाधिकारियों सहित मातृशक्ति भी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर मैदान में उतर आयीं। यहां तहसील कार्यालय के बाहर नेशनल हाईवे से मसाल जुलूस प्रारंभ हुआ और मुकेश बोरा को जेल भेजो के नारे के साथ कोतवाली पहुंचकर संपन्न हुआ। जिसमें बड़े पैमाने पर मुकेश बोरा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और जेल भेजने की मांग की गई। रोहित दुम्का और भरत नेगी ने संयुक्त बयानों में कहा कि यदि पूरे मामले में उनका षड्यंत्र रचने का नाम लिया रहा है वह पूरी तरह से निराधार है यदि ऐसा होता है तो स्वयं के ऊपर कारवाई को तैयार हैं मगर दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए ताकि पीड़ित महिला सहित मातृशक्ति सुरक्षित रह सकें।

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व समिति सदस्यों ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक से की मुलाकात।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नैनीताल के जिला उपाध्यक्ष एवं स्टेशन परामर्शदात्री समिति लालकुआं (इज्जत नगर मंडल) के सदस्य अभिषेक शर्मा की नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व समिति सदस्यों ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात की इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल को संबोधित एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा। जिसमें कहा गया की तीनपानी बायपास पर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 की वजह से भविष्य में तीनपानी बाईपास का रेलवे फाटक बंद किया जा रहा है। जिस कारण लगभग 10 हजार लोगों की आबादी प्रभावित हो रही है। यदि रेलवे फाटक बंद कर दिया गया तो जनता को काफी परेशानी होगी और लंबा सफर करके शहर की ओर आना पड़ेगा। उपरोक्त रेलवे फाटक बंद करने से जनता में रोष भी उत्पन्न होगा यदि सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे फाटक बंद किया जाता है तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक सुझाव पत्र भी स्टेशन अधीक्षक को दिया। जिसमें कहा गया है कि बंगाली कॉलोनी के काली मंदिर से लेकर स्टेट बैंक लालकुआं तक एक पैदल पुल का निर्माण कराया जाए, मोती नगर में एक ओवर ब्रिज अथवा अंडरपास बनाया जाए जिससे कि वहां बने 200 बेड के उप जिला अस्पताल तक पहुंचने में मरीजों को समस्या का सामना न करना पड़े साथ ही कानपुर-फतेहपुर-कौशांबी के लिए नियमित ट्रेन चलाई जाए, रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे सभी स्थानों पर लगाया जाए, पुराना टिकट घर के पास खाली जगह पर पार्किंग बनाई जाए, स्टेशन में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए, सुझाव समिति की सदस्यों को स्टेशन पास या फिर कार्ड देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसके अलावा संटिंग की व्यवस्था ऊपर नई ठोकर लाइन की तरफ की जाए। समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से दिनेश खुल्बे, नारायण सिंह बिष्ट, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र लोटनी और प्रेमनाथ पंडित शामिल रहे।

आवारा पशुओं से निजात दिलाने हेतु देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड के बैनर तले तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

आवारा पशुओं से निजात दिलाने हेतु देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड के बैनर तले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा –

आवारा पशुओं से परेशान होकर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड के बैनर तले व्यापारीयों सहित समाजसेवियों और ग्राम वासियों ने दिया तेहसीलदार लालकुआं को ज्ञापन,

हल्दूचौड क्षेत्र से जुड़े समाजसेवी , व्यापारी व ग्राम वासियो ने देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में लालकुआं तहसील पहुंचकर तहसीलदार लालकुआं को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सड़को पर घूमते आवारा पशुओं सें लगातार हो रही दर्घटनाओ को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त हैं , उन्होंने प्रशासन से आवारा पशुओं को क्षेत्र से हटाने की मांग की है। वहीं हल्दूचोड़ क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि , क्षेत्र पंचायत , समाजसेवी साहित ग्रामीणो ने तहसीलदार लालकुआं को ज्ञापत सौपते हुए शीघ्र आवारा पशुओं को पकड़ने व इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।

ग्रामीणो का यह भी आरोप हैं कि नगर निगम हल्द्वानी द्वारा बनाए गए गौ रक्षा क्रेद्र मे बाहर से लाए जा रहे आवारा पशुओं को तो रखा जा रहा हैं परंतु हल्दूचौड़ क्षेत्र के पशुओं को नही भेजा जा रहा । ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से उनकी चौपट होती फसलो को बचाने की गुहार लगाई हैं।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपते हुए एक हफ्ते में प्रशासन को आवारा पशुओं पर अंकुश नहीं लगाए जाने व सही व्यवस्था नही बनने की दिशा में भारी प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है । वहीं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रोहित बिष्ट ने कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना आवारा पशु खेतों में घुस कर लोगों की मेहनत से उगाई गई फसलों और सब्जी आदि को बरबाद कर रहे हैं। ग्रामीण जानवरों को भगाने के लिए रातभर सो नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आवारा पशुओं को गौ धाम में भिजवाने की मांग की।

वहीं तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट ने जल्द समस्या का निदान करवाने की बात कही । उन्होंने कहा कि जल्द इस कार्य के लिए प्रशिक्षत लोगो सहित बाहर से वाहनो की व्यवस्था भी की जा रही हैं।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने शहिद दीवान सिंह बिष्ट के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित ।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट शुक्रवार को रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेज डॉन परेवा में पहुंचे, जहां उन्होंने शहिद दीवान सिंह बिष्ट जी के पुण्यतिथि के कार्यक्रम के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया, इस दौरान श्री भट्ट ने जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनता की समस्या सुनी और उनके निराकरण के निर्देश दिए।

श्री भट्ट अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज डॉन परेवा रामनगर पहुंचे, जहां सर्वप्रथम उन्होंने शाहिद दीवान सिंह बिष्ट जी के मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प चढ़कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया, इसके पश्चात श्री भट्ट ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के निरीक्षण किया । इसके पश्चात जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ श्री भट्ट ने स्थानीय जनता वह कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना, जिसमें सड़क बिजली पानी चिकित्सा कृषि बागवानी सहित कई विभागों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल,सीडीओ नैनीताल, एसडीएम नैनीताल, डीएफओ तराई प्रकाश आर्या जी, डीएफओ कोसी रेंज दियांग नायक, जिला शिक्षा अधिकारी, मण्डल अध्यक्ष नन्दी खुल्बे,गोपाल तिवारी,गोधन पतलिया, दलीप बोरा,राजू नेगी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्दन सिंह, परेवा ग्राम प्रधान श्रीमती उपाध्याय जी,नवीन नैनवाल,हेम नैनवाल,सत्यप्रकाश शर्मा,हरीश बेलवाल, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत,इकबाल हुसैन,पारस गोला सहित समस्त जनप्रतिनिधि,समस्त विभागों के अधिकारी,ग्रामीण जनता मौजूद रही।।।

ग्राफिक एरा समूह के प्रेसिडेंट प्रोफेसर कमल घनशाला का हल्द्वानी परिसर के छात्रों को प्रेरक संबोधन।

ग्राफिक एरा समूह के प्रेसिडेंट प्रोफेसर कमल घनशाला का हल्द्वानी परिसर के छात्रों को प्रेरक संबोधन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, में इंडक्शन प्रोग्राम जारी है। आज इस अवसर पर ग्राफिक एरा समूह के प्रेसिडेंट प्रोफेसर (डॉ.) कमल घनशाला ने नए छात्रों को प्रेरक संबोधन दिया। डॉ. घनशाला ने जोर दिया कि शिक्षा छात्रों की वित्तीय और सामाजिक स्थिति को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

सफलता के लिए आवश्यक आदतों के बारे में बात करते हुए, डॉ. घनशाला ने फोकस, निरंतरता और प्रभावी संचार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए इन गुणों का होना आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि सीखना एक क्रमिक प्रक्रिया है जिसमें समर्पण और धैर्य की आवश्यकता होती है। उन्होंने कौशल-आधारित शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। साथ ही अंत में उन्होंने नए बैच को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पंतनगर विश्वविद्यालय से आए हुए विशेषज्ञों ने चलाया गाजर घास उन्मूलन एवं जागरूकता अभियान।

पंतनगर विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने ग्राम हरिपुर बच्ची जिला नैनीताल में खरपतवार नियंत्रण शोध परियोजना मत्स्य विभाग पंतनगर की तरफ से किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लगभग 110 किसान उपस्थित रहे यह कार्यक्रम भारत सरकार के खरपतवार अनुसंधान निदेशालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्र सरकार द्वारा किसानों के प्रशिक्षण एवं अनुसंधान देने के लिए निर्धारित किया गया था
पंतनगर विश्वविद्यालय से आए हुए विशेषज्ञों ने खरपतवार से होने वाली हानि एव उसके प्रबंधन की विधियों के बारे में किसानों को अवगत कराया और साथ ही साथ परियोजना से संबंधित इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा कि,उन्होंने बताया कि परियोजना द्वारा चलाई जारी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों तक खरपतवार प्रबंधन से संबंधित तकनीकियों को पहुंचना है जिससे किसानों को वांछित उत्पादन मिल सके।
इस दौरान डॉक्टर एसपी सिंह, डॉक्टर तेज प्रताप प्रोफेसर मत्स्य विज्ञान हंसराज यादव लैब असिस्टेंट विशाल विक्रम सिंह (एस आर एफ)धर्मेंद्र कुमार राजीव यादव, एव ग्रामीणों की ओर से नवीन चंद्र बमेटा, लाल सिंह ,पूरन चंद दुमका ,जगदीश बमेटा ,गोपाल दत्त बमेटा, देवी दत्त बमेटा , आदि मौजूद रहे।

सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआं में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

*सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआं में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*

सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान, लालकुआँ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ०कुमार अजीत सिंह द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर डॉ० अजीत सिंह ने सभी कर्मचारी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में कोर्स-कोर्डिनेटर चन्द्रकला खाती, धन सिंह कोरंगा, हरीश उपाध्याय, सरोज देवी एवं अन्य कर्मचारी व कामगार आदि लोग उपस्थित रहे।

सेंचुरी पल्प एंड पेपर संस्थान में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

*सेंचुरी पल्प एंड पेपर संस्थान में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया*

दिनांक 15-8-2024 को सेंचुरी पल्प एंड पेपर संस्थान में 78वां स्वतंत्रता दिवस सभी कर्मचारियों के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजय कुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया।स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रबंधन वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं सभी श्रम संगठनों के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में संस्थान के सभी कर्मचारी व उनके परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतवर्ष के आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों, देश भक्तों , राजनेताओं तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर ब्रिटिश हुकूमत से कड़ा संघर्ष किया तथा विदेशी सत्ता को उखाड़ फेक हमारे देश को 15 अगस्त सन 1947 को आजादी दिलाई।
आज उन सभी देशभक्तों को नमन करने तथा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है उन्होंने संस्थान के सभी कर्मचारियों से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का सदैव ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए कहा और उन्होंने संस्थान के सभी कर्मचारियों को टीम भावना के साथ सदैव मिलजुल कर कार्य करते हुए संस्थान के विकास में अपने योगदान करते रहने की सलाह भी दी।
कार्यक्रम में मुख्य वित्त अधिकारी महेंद्र कुमार हरित वरिष्ठ उपाध्यक्ष परचेज अमित गंगवाल, अरविंद कुमार त्यागी सहायक उपाध्यक्ष, मृत्युंजय पांडे सहायक उपाध्यक्ष , मुकुल रौतकी वरिष्ठ महाप्रबंधक, नरेश चंद्र वरिष्ठ महाप्रबंधक पर्यावरण एवं अन्य अधिकारी , कर्मचारी व श्रमिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉक्टर अरुण कुमार पांडे संयुक्त अध्यक्ष( एच् र एंड आई र ) द्वारा पारित किया गया,
कार्यक्रम का संचालन एसके वाजपेई महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन द्वारा किया गया।

लालकुआं: नैनीताल दुग्ध संघ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वॉ स्वतंत्रता दिवस, अध्यक्ष मुकेश बोरा ने किया ध्वजारोहण

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि० में 78 वें आजादी महोत्सव के अवसर पर प्रसाशनिक भवन में अध्यक्ष मुकेश बोरा ने ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय के नारे लगाए।
अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने सर्वप्रथम आजादी के दीवानों का भावपूर्ण स्मरण किया और दुग्ध संघ के उत्पादकों समेत समस्त क्षेत्रवासियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की खुशहाली की कामना भी की।
सम्बोधन में कहा भारतभूमि के महान् क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए विराट संघर्ष किया। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हीं की बदौलत आज हम 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। वही बोरा ने कहा दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के हितों को लेकर सदैव सजग रहा है। दुग्ध संघ लगातार अपना शानदार योगदान कर रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में जानकारी से अवगत कराया कि दुग्ध संघ विकास एवम कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने दुग्ध उत्पादकों के लिये 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमे साढ़े सात करोड़ की धनराशि नैनीताल जिले में दुग्ध उत्पादकों को आगामी त्यौहार के लिये दी गई है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति कुमाऊनी गीत व नन्हे मुन्ने बच्चो ने कविताओं से गुंजायन कर आजाद देश को याद किया अध्यक्ष बोरा ने राजेन्द्र प्रसाद ,लाल सिंह बिष्ट ,धन सिंह कोरंगा ,किशोर कुमार सहित नन्हे मुन्ने बच्चो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं पुरस्कृत किया।
इस मौके पर कारखाना प्रबन्धक हरीश चंद्र आर्या , उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन संजय सिंह भाकुनी , प्रभारी पी एंड आई सुभाष बाबू, ए एच रमेश मेहता , हिम्मत सिंह पटियार, खलील अहमद, एच् सी, आर्या, भुवन सनवाल, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश सिंह, मोहन चन्द्र जोशी , सहित दुग्ध संघ के कर्मचारीगण व पदाधिकारी मौजूद थे।

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने चोरी का सामान बरामद करते हुये चोर को किया गिरफ्तार

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने चोरी का सामान बरामद करते हुये चोर को किया गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरण :- वादी श्री रवि कटियार पुत्र स्व0 राज बाबू कटियार निवासी संजय नगर हाथीखाना लालकुआ द्वारा दि0 27/7/2024 को थाना उपस्थित थाना आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान की पीछे की दिवार तोडकर दुकान में रखी नगदी , मोबाईल, पैन ड्राईव आदि चोरी कर ली गयी है । उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर -152/24 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस पंजीकृत कर चोर की तलाश शुरू की गयी ।
श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में चोरी/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे
इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0एस0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा पर उ.नि. गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दुकान में रखी नगदी , मोबाईल, पैन ड्राईव आदि की खोज प्रारम्भ की गयी तथा क्षेत्र में सी0सी0टी0वी कैमरे चेक किये गये जिसमे सीसीटीवी पुटेज मे 01 व्यक्ति संदिग्ध जाते दिखाई दिया जिसके हुलिये व अभियुक्त के अपराध करने के तरीक़े के आधार पर संदिग्ध अभियुक्त की शिनाख्त करते हुये देर शाम दिनांक- 13/08/2024 को रेलवे क्रासिंग सतसंग भवन के पास लालकुआँ से अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तु पुत्र पप्पू सिंह निवासी- 02 किमी थाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र- 24 वर्ष को चोरी का सामान 04 अदद मोबाईल आइटेल कम्पनी,एक अदद नोकिया मो0फोन, एक पावर बैंक माडल नम्बर UIPB2701 वरंग काला, 03 अदद बैटरी वरंग लाल, 02 अदद बैटरी लावा वरंग सिल्वर काला, 01 अदद बैटरी सैमसंग वरंग सिल्वर-काला के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश कराया जा रहा है अभियुक्त शातिर चोर है जिसके विरुद्ध कोतवाली ललकुआं व थाना दिनेशपुर ऊधमसिंह नगर में पूर्व से चोरी के अभियोग पंजीकृत है
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- सुमित सिंह उर्फ पुत्तु पुत्र पप्पू सिंह निवासी- 02 किमी थाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र- 24 वर्ष
गिरफ्तारी टीम –
01-उ0नि0 गौरव जोशी
02-अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
03-कास्टेबल अनिल शर्मा
04-कास्टेबल गुरमेज सिंह
बरामदगी – सामान 04 अदद मोबाईल आइटेल कम्पनी,एक अदद नोकिया मो0फोन, एक पावर बैंक माडल नम्बर UIPB2701 वरंग काला, 03 अदद बैटरी वरंग लाल, 02 अदद बैटरी लावा वरंग सिल्वर काला, 01 अदद बैटरी सैमसंग वरंग सिल्वर-काला
अपराधिक इतिहास _ कोतवाली लालकुआ मे 2 मुकदमे, कोतवाली दिनेशपुर में 01 मुकदमा
चोरी करने का तरीका_ किसी भी दुकान की खिड़की की सरिया या दिवार को अकेले काटकर चोरी कर लेना।

ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में बीटेक, बीसीए और बीबीए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में बीटेक, बीसीए और बीबीए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

हल्द्वानी : ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में आज बीटेक, बीसीए और बीबीए कार्यक्रमों के नए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को विश्वविद्यालय के परिसर, पाठ्यक्रम, सुविधाओं और संसाधनों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम का आरंभ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट, डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एम सी लोहानी और प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम पंतोला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के दौरान डीन एकेडमिक्स ने विश्वविद्यालय के इतिहास और मिशन के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने अध्ययन के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लें।

कार्यक्रम के दौरान, विश्वविद्यालय के निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

जिसके बाद छात्र छात्राओं का ईआरपी रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसके पश्चात टीवीएस ड्राइव का आयोजन हुआ। जहां आईस ब्रेकिंग गेम्स का आयोजन हुआ साथ ही छात्रों ने अपने टैलेंट का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिसर का भ्रमण किया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, नए भारतीय न्याय संहिता नियमों की दी जानकारी।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, नए भारतीय न्याय संहिता नियमों की दी जानकारी।

हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय में दिनांक 9 अगस्त को स्थानीय पुलिस ने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नए भारतीय न्याय संहिता नियमों के बारे में जानकारी देना और उन्हें विभिन्न अपराधों से सावधान रहने के लिए जागरूक करना था।

सत्र के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को विभिन्न अपराधों, जैसे कि मॉब लिंचिंग, आत्महत्या के प्रयास, यातायात नियमों का उल्लंघन, चोरी, दुर्घटनाएं और महिला सुरक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, उन्होंने छात्रों को बताया कि किन परिस्थितियों में पुलिस की मदद ली जा सकती है और कानूनी मामलों में कैसे आगे बढ़ा जाए। छात्रों को साथ ही FIR रजिस्ट्रेशन और साइबर क्राइम संबंधित जानकारी भी दी गई।
मौजूदा आईपीसी धाराओं में किए गए संशोधनों और नए प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

सत्र के दौरान छात्रों ने पुलिस अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे और अपनी चिंताओं को साझा किया। इस सत्र में शिक्षकों ने भी भाग लिया और उन्हें भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। एसआई पुष्कर सिंह लसपाल, नरेंद्र मेहरा और श्यामपाल रावत ने छात्रों के सभी सवालों का विस्तार से उत्तर दिया।

ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के निदेशक, डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “छात्रों की सुरक्षा और जागरूकता हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस के इस प्रयास से हमारे छात्रों को कानून और सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। हम ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों का स्वागत करते हैं।”

हेल्थ एम्बेसडर के रूप में हल्द्वानी के 161 शिक्षक सम्मानित। स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न।

हेल्थ एम्बेसडर के रूप में हल्द्वानी के 161 शिक्षक सम्मानित। स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न।

भारत सरकार के आयुष्मान भारत के महत्वाकांक्षी प्रयास के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को हेल्थ एम्बेसडर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर हेतु विकासखंड वार चलाए जा रहे प्रशिक्षण के क्रम में हल्द्वानी विकासखंड हेतु बी आर सी धौलाखेड़ा में 5 से 8 अगस्त तक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के चार चरणों में चले प्रशिक्षण में 161 शिक्षकों को मोबाइल ऐप सहित विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के ग्यारह माडयूल की जानकारी दी गई।

शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए हल्द्वानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने कहा कि बदलते समय के अनुसार शिक्षकों एवं डॉक्टर को अपने को लगातार अपडेट रहने के लिए प्रशिक्षण बहुत जरूरी हैं। साथ ही तकनीकि युग में शिक्षकों को भी हाई टेक बनना चाहिए।

प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम हल्द्वानी के मेडिकल ऑफिसर डॉo संजय चौहान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल से कार्यक्रम प्रभारी हरीश बिष्ट एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक एवं स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य सन्दर्भदाता हेम सिंह जलाल के तकनीकी मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर डॉo हिमांशु पांडे, मोहन चंद्र जोशी, दीपा बिष्ट एवं हरेंद्र कठायत सहित आयोजन को सफल बनाने में कमलेश रावत, गिरिजा पंत द्वारा योगदान दिया गया।

हेल्थ एवं वेलनेस एम्बेसडर डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि विद्यालयों में स्वास्थ्य जागरुकता हेतु प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को एन सी ई आर टी द्वारा तैयार ग्यारह माडयूल के सहयोग से जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

समापन समारोह में कार्यक्रम प्रबंधक हेम सिंह जलाल ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक के मोबाइल में डाले गए ऐप्लिकेशन से कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग आसानी से की जा सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु सभी के संयुक्त प्रयास से ही बदलाव लाया जा सकता है।

कार्यक्रम का संचालन हेल्थ एम्बेसडर डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 24 छात्रों का कॉफोर्ज में शानदार प्लेसमेंट।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 24 छात्रों का कॉफोर्ज में शानदार प्लेसमेंट।

हल्द्वानी/भीमताल : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल और हल्द्वानी परिसरों ने आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के 24 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन अग्रणी आईटी कंपनी कॉफोर्ज में सफलतापूर्वक हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योग संबंधी पाठ्यक्रम के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

बीटेक और बीसीए कार्यक्रमों के सफल छात्रों को कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी जाएंगी। कॉफोर्ज की टीम में शामिल होकर अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने में करेंगे।

इस उपलब्धि पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रेसिडेंट प्रोफेसर कमल घनशाला ने कहा, ” ग्राफिक एरा में, हमारी मान्यता है कि शिक्षा न केवल शैक्षणिक रूप से कठोर होनी चाहिए बल्कि उद्योग-प्रासंगिक भी होनी चाहिए। हम प्रमुख कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा पाठ्यक्रम नवीनतम हो और हमारे छात्रों में कार्यस्थल में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल हों। हमारा मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड छात्रों को सर्वोत्तम संभव सफलता के अवसर प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

वहीं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर संजय जसोला ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह सफलता शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कॉफोर्ज में प्लेसमेंट हमारे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है।”

विश्वविद्यालय उद्योग जगत के साथ मिलकर काम करने और छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्लेसमेंट के साथ, विश्वविद्यालय ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उच्च कोटि के पेशेवर तैयार कर रहा है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों का IIT धारवाड़ में M.Tech(CSE) के लिए चयन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों का IIT धारवाड़ में M.Tech(CSE) के लिए चयन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के बी.टेक ( सीएस ) 2020-2024 बैच के दो छात्रों – कपिल भारद्वाज और मनीष बिष्ट – ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़ (IIT धारवाड़), कर्नाटक में M.Tech (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

यह उपलब्धि कपिल और मनीष दोनों की लगन और मेहनत के साथ-साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा पोषित असाधारण शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है। उनकी सफलता अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए छात्रों को आवश्यक ज्ञान, कौशल और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के निदेशक, डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने कहा, “कपिल और मनीष की इस शानदार उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी को गर्व है। धारवाड़ में उनका चयन न केवल उनकी प्रतिभा का बल्कि हमारे संस्थान में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का भी प्रमाण है।”

वहीं डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एम सी लोहानी ने कहा, “कपिल और मनीष की सफलता की कहानी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में उनके साथी छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। हमें विश्वास है कि वे आईआईटी धारवाड़ में अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

प्रेमी की हत्या करने वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार।

प्रेमी की हत्या करने वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार।

सिडकुल थाना क्षेत्र ग्राम रावली महदूद में महिला ने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को खाने में जहर देकर हत्या कर दी थी। घटना को अन्जाम देने के बाद से ही महिला और उसका पति फरार चल रहे थे। सिडकुल पुलिस ने फरार महिला और उसके पति को मिली सूचना पर हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मूलरूप से झारखंड निवासी दंपति फरार होने की फिराक में था। प्रेमी के रोजाना मारपीट करने से आजिज आकर उसकी हत्या की गई थी।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि 16 जून को लक्ष्मण पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम खजुरिया धुरिया पलिया थाना माधोटांडा, कलीनगर पीलीभीत यूपी का शव चौहान मार्किंट रावली महदूद में किराए के कमरे में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

बाइट–प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ,एसएसपी हरिद्वार।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 10वें विश्व योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 10वें विश्व योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन।

हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा (विश्वविद्यालय) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों के लिए योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही विभिन्न योगासनों और प्राणायाम के प्रदर्शन भी किए गए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हल्द्वानी के आरोग्य योग केंद्र के योगाचार्य रोहित भट्ट द्वारा आयोजित एक विशेष सत्र रहा। उनके विशेषज्ञ मार्गदर्शन और प्रेरणादायक शब्दों ने प्रतिभागियों के अनुभव को समृद्ध बना दिया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोग अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित और ऊर्जावान महसूस किया।

Load More
error: Content is protected !!