समग्र शिक्षा परियोजना के एक महात्वाकांक्षी प्रयास के रूप में नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों की स्थापना की गई है। नैनीताल जनपद में बालक छात्रावास हल्दूचौड़ में तथा बालिकाओं हेतु छात्रावास रामनगर में खोला गया है।
नैनीताल जिले के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक आवासीय छात्रावास हल्दूचौड़ के पहले वॉर्डन के रूप में डॉo हिमांशु पांडे ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
आवासीय छात्रावासों की संकल्पना के बारे में नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि ये छात्रावास विशेष रूप से समाज के उन वंचित बच्चों के लिए बनाए गए हैं, जिन्हें किसी ना किसी कारण से सहयोग की आवश्यकता है। इसमें पहली प्राथमिकता मातृ पितृ विहीन बच्चों को दी जाएगी। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों सहित किन्ही कारणों से शिक्षा की मुख्य धारा से बाहर रह गए बच्चों को भी इनमें लिया जाएगा।
वॉर्डन के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात डॉoहिमांशु पांडे ने कहा कि ये एक पुनीत कार्य है, लेकिन पहली बार शुरुआत होने से काफी चुनौती पूर्ण दायित्व भी है।
समग्र शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक रविंद्र तिवारी ने बधाई देते हुए उम्मीद व्यक्त की है कि डॉ हिमांशु के नेतृत्व में नैनीताल जनपद को इस राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रावास के मूर्त रूप में लाने की सौगात मिल सकेगी।
नव नियुक्त वॉर्डन डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि प्रथम चरण में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को लिया जा रहा है। छात्रावास में पंजीकृत बच्चे माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप मे संचालित जनपद के बेहतरीन विद्यालय पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में पढ़ाई करेंगे।
वॉर्डन के नए दायित्व हेतु हल्द्वानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर सहित विभिन्न शिक्षाविदों एवं समाज सेवीयों ने बधाई देते हुए जरूरत मंद एवं होशियार बच्चों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद जतायी।