संजीवनी हॉस्पिटल ने लगाया हल्दूचौड़ में स्वास्थ्य शिविर : मरीजों ने कराई निशुल्क जांच, दवाओं का भी हुआ वितरण –
हल्दूचौड़ के रामलीला मैदान स्थित पंचायत घर में देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल हल्दूचौड़ के तत्वाधान में संजीवनी हॉस्पिटल (हल्द्वानी) की ओर से एक निशुल्क जांच एवं चिकित्सा सलाह शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 61 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच और इलाज का लाभ उठाया। इस शिविर में खून, शुगर, शांस , हाई व लो बल्ड प्रेशर सम्बन्धी रोगों की जांच और यूरिन समेत कई स्वास्थ्य जांच निशुल्क की गई। मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गईं।
वहीं बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने कराया स्वास्थ्य जांच ।
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सीनियर डॉ. अंशुल केड़िया व जूनियर डॉ. दामिनी रावत ने शिविर में पहुंचे क्षेत्र के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवाओं की जांच की तथा चिकित्सा सलाह दी । क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं यहां पहुंचे। पहले रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी ने संबंधित डॉक्टरों से अपनी जांच करवाई और दवा काउंटर से निःशुल्क दवाइयां प्राप्त कीं। शिविर में आस-पास के गांवों से भी लोग इलाज के लिए पहुंचे थे, जिससे शिविर में भारी भीड़ देखी गई।
सीनियर डॉ. अंशुल केड़िया ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाइयां दी जा रही हैं । जिससे वे समय पर सही इलाज प्राप्त कर सकें। वहीं उन्होंने बदलते मौसम के साथ परहेज व मलेरिया , डैंगू जैसी बीमारियों के बचाव के बारे में भी जानकारियाँ दी ।
शिविर में संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से क्षेत्र के लोगों को न केवल इलाज दिया गया, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई। इस तरह के शिविर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं । जिससे लोग महंगी जांचों और इलाज के बिना भी स्वस्थ रह सकें।