आवारा पशुओं से निजात दिलाने हेतु देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड के बैनर तले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा –
आवारा पशुओं से परेशान होकर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड के बैनर तले व्यापारीयों सहित समाजसेवियों और ग्राम वासियों ने दिया तेहसीलदार लालकुआं को ज्ञापन,
हल्दूचौड क्षेत्र से जुड़े समाजसेवी , व्यापारी व ग्राम वासियो ने देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में लालकुआं तहसील पहुंचकर तहसीलदार लालकुआं को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सड़को पर घूमते आवारा पशुओं सें लगातार हो रही दर्घटनाओ को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त हैं , उन्होंने प्रशासन से आवारा पशुओं को क्षेत्र से हटाने की मांग की है। वहीं हल्दूचोड़ क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि , क्षेत्र पंचायत , समाजसेवी साहित ग्रामीणो ने तहसीलदार लालकुआं को ज्ञापत सौपते हुए शीघ्र आवारा पशुओं को पकड़ने व इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।
ग्रामीणो का यह भी आरोप हैं कि नगर निगम हल्द्वानी द्वारा बनाए गए गौ रक्षा क्रेद्र मे बाहर से लाए जा रहे आवारा पशुओं को तो रखा जा रहा हैं परंतु हल्दूचौड़ क्षेत्र के पशुओं को नही भेजा जा रहा । ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से उनकी चौपट होती फसलो को बचाने की गुहार लगाई हैं।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपते हुए एक हफ्ते में प्रशासन को आवारा पशुओं पर अंकुश नहीं लगाए जाने व सही व्यवस्था नही बनने की दिशा में भारी प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है । वहीं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रोहित बिष्ट ने कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना आवारा पशु खेतों में घुस कर लोगों की मेहनत से उगाई गई फसलों और सब्जी आदि को बरबाद कर रहे हैं। ग्रामीण जानवरों को भगाने के लिए रातभर सो नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आवारा पशुओं को गौ धाम में भिजवाने की मांग की।
वहीं तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट ने जल्द समस्या का निदान करवाने की बात कही । उन्होंने कहा कि जल्द इस कार्य के लिए प्रशिक्षत लोगो सहित बाहर से वाहनो की व्यवस्था भी की जा रही हैं।