पंतनगर विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने ग्राम हरिपुर बच्ची जिला नैनीताल में खरपतवार नियंत्रण शोध परियोजना मत्स्य विभाग पंतनगर की तरफ से किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लगभग 110 किसान उपस्थित रहे यह कार्यक्रम भारत सरकार के खरपतवार अनुसंधान निदेशालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्र सरकार द्वारा किसानों के प्रशिक्षण एवं अनुसंधान देने के लिए निर्धारित किया गया था
पंतनगर विश्वविद्यालय से आए हुए विशेषज्ञों ने खरपतवार से होने वाली हानि एव उसके प्रबंधन की विधियों के बारे में किसानों को अवगत कराया और साथ ही साथ परियोजना से संबंधित इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा कि,उन्होंने बताया कि परियोजना द्वारा चलाई जारी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों तक खरपतवार प्रबंधन से संबंधित तकनीकियों को पहुंचना है जिससे किसानों को वांछित उत्पादन मिल सके।
इस दौरान डॉक्टर एसपी सिंह, डॉक्टर तेज प्रताप प्रोफेसर मत्स्य विज्ञान हंसराज यादव लैब असिस्टेंट विशाल विक्रम सिंह (एस आर एफ)धर्मेंद्र कुमार राजीव यादव, एव ग्रामीणों की ओर से नवीन चंद्र बमेटा, लाल सिंह ,पूरन चंद दुमका ,जगदीश बमेटा ,गोपाल दत्त बमेटा, देवी दत्त बमेटा , आदि मौजूद रहे।