हेल्थ एम्बेसडर के रूप में हल्द्वानी के 161 शिक्षक सम्मानित। स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न।
भारत सरकार के आयुष्मान भारत के महत्वाकांक्षी प्रयास के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को हेल्थ एम्बेसडर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर हेतु विकासखंड वार चलाए जा रहे प्रशिक्षण के क्रम में हल्द्वानी विकासखंड हेतु बी आर सी धौलाखेड़ा में 5 से 8 अगस्त तक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के चार चरणों में चले प्रशिक्षण में 161 शिक्षकों को मोबाइल ऐप सहित विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के ग्यारह माडयूल की जानकारी दी गई।
शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए हल्द्वानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने कहा कि बदलते समय के अनुसार शिक्षकों एवं डॉक्टर को अपने को लगातार अपडेट रहने के लिए प्रशिक्षण बहुत जरूरी हैं। साथ ही तकनीकि युग में शिक्षकों को भी हाई टेक बनना चाहिए।
प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम हल्द्वानी के मेडिकल ऑफिसर डॉo संजय चौहान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल से कार्यक्रम प्रभारी हरीश बिष्ट एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक एवं स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य सन्दर्भदाता हेम सिंह जलाल के तकनीकी मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर डॉo हिमांशु पांडे, मोहन चंद्र जोशी, दीपा बिष्ट एवं हरेंद्र कठायत सहित आयोजन को सफल बनाने में कमलेश रावत, गिरिजा पंत द्वारा योगदान दिया गया।
हेल्थ एवं वेलनेस एम्बेसडर डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि विद्यालयों में स्वास्थ्य जागरुकता हेतु प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को एन सी ई आर टी द्वारा तैयार ग्यारह माडयूल के सहयोग से जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
समापन समारोह में कार्यक्रम प्रबंधक हेम सिंह जलाल ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक के मोबाइल में डाले गए ऐप्लिकेशन से कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग आसानी से की जा सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु सभी के संयुक्त प्रयास से ही बदलाव लाया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन हेल्थ एम्बेसडर डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।