कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने चोरी का सामान बरामद करते हुये चोर को किया गिरफ्तार

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने चोरी का सामान बरामद करते हुये चोर को किया गिरफ्तार

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने चोरी का सामान बरामद करते हुये चोर को किया गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरण :- वादी श्री रवि कटियार पुत्र स्व0 राज बाबू कटियार निवासी संजय नगर हाथीखाना लालकुआ द्वारा दि0 27/7/2024 को थाना उपस्थित थाना आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान की पीछे की दिवार तोडकर दुकान में रखी नगदी , मोबाईल, पैन ड्राईव आदि चोरी कर ली गयी है । उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर -152/24 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस पंजीकृत कर चोर की तलाश शुरू की गयी ।
श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में चोरी/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे
इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0एस0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा पर उ.नि. गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दुकान में रखी नगदी , मोबाईल, पैन ड्राईव आदि की खोज प्रारम्भ की गयी तथा क्षेत्र में सी0सी0टी0वी कैमरे चेक किये गये जिसमे सीसीटीवी पुटेज मे 01 व्यक्ति संदिग्ध जाते दिखाई दिया जिसके हुलिये व अभियुक्त के अपराध करने के तरीक़े के आधार पर संदिग्ध अभियुक्त की शिनाख्त करते हुये देर शाम दिनांक- 13/08/2024 को रेलवे क्रासिंग सतसंग भवन के पास लालकुआँ से अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तु पुत्र पप्पू सिंह निवासी- 02 किमी थाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र- 24 वर्ष को चोरी का सामान 04 अदद मोबाईल आइटेल कम्पनी,एक अदद नोकिया मो0फोन, एक पावर बैंक माडल नम्बर UIPB2701 वरंग काला, 03 अदद बैटरी वरंग लाल, 02 अदद बैटरी लावा वरंग सिल्वर काला, 01 अदद बैटरी सैमसंग वरंग सिल्वर-काला के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश कराया जा रहा है अभियुक्त शातिर चोर है जिसके विरुद्ध कोतवाली ललकुआं व थाना दिनेशपुर ऊधमसिंह नगर में पूर्व से चोरी के अभियोग पंजीकृत है
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- सुमित सिंह उर्फ पुत्तु पुत्र पप्पू सिंह निवासी- 02 किमी थाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र- 24 वर्ष
गिरफ्तारी टीम –
01-उ0नि0 गौरव जोशी
02-अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
03-कास्टेबल अनिल शर्मा
04-कास्टेबल गुरमेज सिंह
बरामदगी – सामान 04 अदद मोबाईल आइटेल कम्पनी,एक अदद नोकिया मो0फोन, एक पावर बैंक माडल नम्बर UIPB2701 वरंग काला, 03 अदद बैटरी वरंग लाल, 02 अदद बैटरी लावा वरंग सिल्वर काला, 01 अदद बैटरी सैमसंग वरंग सिल्वर-काला
अपराधिक इतिहास _ कोतवाली लालकुआ मे 2 मुकदमे, कोतवाली दिनेशपुर में 01 मुकदमा
चोरी करने का तरीका_ किसी भी दुकान की खिड़की की सरिया या दिवार को अकेले काटकर चोरी कर लेना।

Share post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!