प्रेम नाथ पंडित को उत्तराखंड सरकार माटी कला बोर्ड आयोग में सदस्य नामित किया गया है उनको सदस्य के रूप में नामित करने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है। सदस्य नामित होने पर प्रेम नाथ पंडित ने कहा की पार्टी में उनकी निष्ठा देखते हुए एक आम कार्यकर्ता को सम्मान दिया है। उन्होंने यह भी कहा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उनके स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से माटी कला आयोग के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ,मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, हेमंत नरूला ,सभासद राज लक्ष्मी पंडित, महामंत्री राजकुमार सेतिया, मुकेश सिंह ,बॉबी संभल आदि उपस्थित थे । क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने भी उन्हें बधाई दी।