कल रात 2 कांग्रेसी नेताओं व 1अन्य की गिरफ्तारी के खिलाफ कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा । पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भी कोतवाली में पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोश जताया। जैसे ही गिरफ्तारी की खबर कांग्रेसी नेताओं को पता चली तो कोतवाली में कांग्रेसियों व ग्रामीणों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। कांग्रेसी नेता पुलिस की कार्यवाही को एकतरफा कार्रवाई करार दे रहे हैं। कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि जो शख्स भगवान धामी के घर के बाहर तलवार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। एसएसआई रोहिताश सागर ने बताया की पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी सूचना के आधार पर लाल कुआं पुलिस मौके पर पहुंची थी। एसएसआई रोहिताश सागर का कहना है कि इन लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर बाधा डाली। इसीलिए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है पुलिस ने कार्रवाई को उचित करार दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी लाल कुआं बलजीत सिंह भाकुनी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंग धोनी, हल्द्वानी कोतवाल संजय कुमार ,इसके अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। खबर लिखे जाने तक पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के साथ पुलिस प्रशासन की वार्ता चल रही है।