लालकुआं/बिन्दुखत्ता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट, जिला प्रभारी पुष्कर काला व बिन्दुखत्ता भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर 2 में इंद्रा देवी के आवास में महिला सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे समूह की बैठक की, साथ ही खादी का धागा कातने वाले चरखे को चलाकर समूह की महिलाओं का प्रोत्साहन किया और इस योजना को विस्तारित करने के लिए उनसे जानकारी ली और मौके पर उपस्थित महिलाओं द्वारा स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने की मांग की जिसे जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा तत्काल जिलाधिकारी को फोन कर प्रशिक्षण शिविर लगाने को लिए कहा। इस दौरान जिला प्रभारी पुष्कर काला, जिला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, विकी पाठक, महेश फुलारा, आनंद रावल, संजय भट्ट, हरीश नाथ, विनोद ततराड़ी, कैलाश जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।