रिपोर्टर रंजीत बोरा
लालकुआं कांग्रेस अपडेट
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ यूथ कांग्रेसियों का तहसील में हल्ला बोल, तहसीलदार की गैरमौजूदगी में रजिस्ट्रार कानूनगो के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, लालकुआं डिवीजन के खनन निकासी गेट देवरामपुर हल्दुचौड़, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, लालकुआं में अवैध कच्ची शराब तस्करी रोकने की उठाई मांग, सरकार के खिलाफ भी की जमकर नारेबाजी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन, अवैध कच्ची शराब के खिलाफ नहीं होती है कार्यवाही तो किया जाएगा जन आंदोलन:- कमल दानू, विधानसभा अध्यक्ष। अवैध कच्ची शराब तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पूर्व में भी स्वयं अभियान चलाकर क्षेत्र में रोकी गई है कच्ची शराब की तस्करी:- राजा धामी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, बिन्दुखत्ता। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन नहीं करता है कार्यवाही तो कांग्रेस आंदोलन को होगी बाध्य- सूरज रॉय, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, लालकुआं। समय रहते लगाई जाए कच्ची शराब पर लगाम, अन्यथा सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे लोग:- हर्ष बिष्ट, कांग्रेसी नेता।