गौरतलब है कि गणपति विहार फेज-1 निवासी एचएन पाठक ने शिकायत की कि 12 दिसम्बर को डा0 लाल पैथलैब मे अपनी पौत्री की कोरोना जांच कराई थी। लैब द्वारा 17 दिन के पश्चात 28 दिसम्बर को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जो कोविड पाॅजेटिव थी। विलम्ब से रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने से कोविड 19 के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इसके प्रसार हेतु करे जा रहे प्रयास व कार्य प्रभावित हुये हैं साथ ही लैब द्वारा कोरोना जांच रिपोर्ट को देर से उपलब्ध कराने के साथ ही निर्गत निर्देशों-शर्तो का अनुपालन सुनिश्चित नही किये जाने से मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न हुआ है। डा0 कमल किशोर कोविड 19 अर्बन नोडल अधिकारी ने डा0 लाल लैब मुखानी हल्द्वानी के विरूद्व डिजास्टर मेनेजमैंट एक्ट एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269 एवं 270 के अधीन प्राथमिकी दर्ज की गई है।
30 मार्च 2020 की रात्रि मे अवंतिका मंदिर लाल कुआं से मूर्ति व सामान चोरी व सोयाबीन फैक्ट्री कांप्लेक्स के शिव मंदिर हल्दूचौड़ में मंदिर की मूर्तियां व सामान चोरी हुआ था। उक्त दोनों मामलों मे प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रोहताश सिंह के नेतृत्व में टीमो को गठन किया गया गठित टीम द्वारा उक्त मामले मे प्रकाश में आये दो अभियुक्तो को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।दोनों मंदिरों से चोरी की गयी मूर्तियां व बर्तन व अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोनू मौर्य पुत्र सतपाल मौर्य व मोनू मौर्या पुत्र श्री सतपाल मौर्य निवासी गोपी पुरम बच्ची धर्मा हल्दूचौड़, थाना लाल कुआं ,जिला नैनीताल ये दोनों पूर्व मे गिरप्तार डोरेमोन के साथी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, उप निरीक्षक कमित जोशी, महिला उप निरीक्षक सीमा आर्या, आरक्षी ललित सती, रमेश नाथ आदि थे।
मंजूरी से पहले हजारों लोगों पर ट्रायल 1 महीने में 2 टीके जरूरी है। ट्रायल में 69% सफल। नुकसान वाली एलर्जी की लिस्ट बहुत छोटी प्रतिरोधक क्षमता होगी मजबूत सामान्य स्थिति में इस्तेमाल की जरूरत नहीं
प्रदेश सरकार के आह्वान पर हर माह की जाने वाली बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस की पहली बैठक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर के प्रांगण में की गई। बैठक में सुभाष नगर क्षेत्र के बूथों का भी गठन किया गया। क्षेत्र की उपस्थिति सभी कांग्रेसियों ने कांग्रेस को मजबूत करने पर बल दिया।और कहा भाजपा सरकार ने क्षेत्र की जनता से जो बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने का वायदा किया था वो अभी भी ठंडे बस्ते मैं है। 2022 के चुनाव में धोखेबाज व जनविरोधी भाजपा सरकार को नेस्तनाबूद करने का संकल्प लिया। भाजपा की नीतियों से त्रस्त क्षेत्र के एक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दीवान सिंह चौहान द्वारा भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्य ली गई। ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने कहा कि अब 2021 मैं पूरे सालभर लगातार बूथो में बैठकें जारी रहेंगी और लोगों को घर घर जाकर पूर्व मैं कांग्रेस द्वारा किये गए विकास कार्यो की याद दिलाकर संगठन मे जोड़ने का काम किया जाएगा। पूर्व पी0सी0सी0 सदस्य हरेंद्र बोरा, हेमवतीनंदन दुर्गापाल व कमल दानू ने भाजपा शासन मैं क्षेत्र में विकास न होने और युवाओं के साथ रोजगार को लेकर धोखा देने पर चिंता जताई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पी0सी0सी0 सदस्य हरेन्द्र सिंह बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, वरिष्ठ कांग्रेसी हेमवती नंदन दुर्गापाल, यूथ विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, महामंत्री केदार दानू, कविराज धामी,पुष्कर दानू, बूथ अध्यक्ष भगवत पांडे, हर्ष बिष्ट, पान सिंह बिष्ट, चंदन बोरा, मोहन कुडाई, हरीश पांडे, रणजीत कनवाल, गोपाल दत्त भट्ट, राज बिष्ट, नंन्दन कन्याल, किशन पांडे, कमल भट्ट, मीना कपिल, मोहन मेहता, बूथ अध्यक्ष राम आसरे, सूर्य प्रताप सिंह, कमल राय, सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे
बाजपुर में हल्द्वानी बस स्टेंड के समीप महेश रौहेला के पुत्र अजय रोहेला व गौरव रौहेला का है पान का खोखा, अजय रौहेला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि गत रात्रि तीन लोग सिगरेट पीने के लिये उन के पास कार से आये और जब उन्होंने पैसे मांगें तो पहले दी गालियां फिर चढ़ा दी कार,
इस घटनाक्रम में खोखे वाल गौरव रौहेला गम्भीर रुप से हो गया घायल, तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद ले जाया गया हल्द्वानी, जहां चिकित्सक गौरव रौहेला को बचा नही पाये,
घटनाक्रम के बाद उपजा गहन आक्रोश- पीड़ित पक्ष ने मृतक की लाश को कोतवाली के समक्ष रख कर किया हंगामा,
मामले की नाजुकता को देख पुलिस ने तत्काल आरोपी व पुलिस कांस्टेबल प्रवीन कुमार, उस के साले जीवन व गौरव राठौर के विरुद्ध दर्ज कर दिया है मुकदमा, तीनो के विरुद्ध आईपीसी की दफा 302, 504, 506 के तहत दर्ज कर दिया गया मुकदमा,
मामले की जांच सौंप दी गयी है काशीपुर इंस्पैक्टर संजय पाठक को, अभियुक्त कॉन्स्टेबल प्रवीण, गौरव राठौर तथा जीवन सहित तीनों की गिरफ्तारी कऱ ली गई है
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास कि भारी फोर्स बुला ली गई है
उपजिलाधिकारी लाल कुआं द्वारा हाथीखाना, बंगाली कॉलोनी क्षेत्र के उठवाये गये कूड़े के ढेर। कुछ लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने अपने क्षेत्र में कूड़ा डालना रोक दिया। इसलिए कूड़े के निस्तारण की समस्या उत्पन्न हो गयी। जिसके कारण हाथीखाना, बंगाली कालोनी क्षेत्र का कूड़ा कई दिनों से नही उठ पा रहा था। इसके बावजूद एसडीएम लालकुआं रिचा सिंह के द्वारा कूड़े के निस्तारण की समस्या का वैकल्पिक समाधान कर इन क्षेत्रों का कूड़ा उठवाया गया। भविष्य में लालकुआं व उसके आस-पास के क्षेत्र मे जगह न होने के कारण कूड़ा निस्तारण की समस्या प्रशासन के लिए एक चैलेंज बना हुआ है। बहरहाल इन क्षेत्रों के लोगों ने ली राहत की सांस।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती बीती 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।पॉजिटिव आने के बाद से सीएम थे होम आइसोलेशन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वह वर्चुअल शामिल हुए थे शनिवार से सीएम को था हल्का बुखार आज दून अस्पताल में उनकी खून की जांच व सीटी स्कैन कराया गया जांच में फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया जिसके बाद उन्हें एहतियातन भर्ती किया गया विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सीएम के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की सीएम के अलावा उनकी पत्नी सुनीता रावत व बेटी कृति रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
सीएम के मीडिया कोऑरडिनेटर दर्शन सिंह रावत ने बताया कि उन दोनों का स्वास्थ एकदम ठीक है और वह होम आइसोलेशन में हैसीएम को भी एहतियातन भर्ती किया गया है
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा हुए कोरोना पॉजिटिव राजकीय सुशीला तिवारी में कराया गया भर्ती पुलिस विभाग में मचा हड़कंप कल हुई थी सर्दी और बुखार की शिकायत शिकायत के बाद कराई थी रिपोर्ट रिपोर्ट में आया पॉजिटिव
बिग ब्रेकिंग हरिद्वार हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता मासूम बेटी के रेप और हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आरोपी राजीव को किया गया गिरफ्तार डीजीपी द्वारा बनाई गई सीओ मंगलोर अभय कुमार की टीम के द्वारा आरोपी को किया गिरफ्तार कल पुलिस द्वारा आरोपी के भाई गौरव को गिरफ्तार करने के बाद मिले थे अहम सुराग पुलिस आरोपी को हरिद्वार लेकर पहुंच रही है
प्रदेश में कल से बारिश व बर्फबारी के आसार मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट28 ओर 29 दिसम्बर को कड़ाके की ठंड पड़ने की जतायी गयी संभावनाएं2500 मीटर की ऊंचाई से ऊपर वाले स्थानों पर हो सकता है हिमपात बर्फबारी के चलते पहाड़ी क्षेत्रों के सड़क मार्ग हो सकते है अवरुद्ध स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने की दी गयी सलाह
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ यूथ कांग्रेसियों का तहसील में हल्ला बोल, तहसीलदार की गैरमौजूदगी में रजिस्ट्रार कानूनगो के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, लालकुआं डिवीजन के खनन निकासी गेट देवरामपुर हल्दुचौड़, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, लालकुआं में अवैध कच्ची शराब तस्करी रोकने की उठाई मांग, सरकार के खिलाफ भी की जमकर नारेबाजी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन, अवैध कच्ची शराब के खिलाफ नहीं होती है कार्यवाही तो किया जाएगा जन आंदोलन:- कमल दानू, विधानसभा अध्यक्ष। अवैध कच्ची शराब तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पूर्व में भी स्वयं अभियान चलाकर क्षेत्र में रोकी गई है कच्ची शराब की तस्करी:- राजा धामी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, बिन्दुखत्ता। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन नहीं करता है कार्यवाही तो कांग्रेस आंदोलन को होगी बाध्य- सूरज रॉय, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, लालकुआं। समय रहते लगाई जाए कच्ची शराब पर लगाम, अन्यथा सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे लोग:- हर्ष बिष्ट, कांग्रेसी नेता।