रिपोर्टर रंजीत बोरा
आज दिनांक 26/12/2020 को डौली रेंज लालकुंआ के गस्ती दल द्वारा तहसील किच्छा अंतर्गत शांतिपूरी क्षेत्र में सोनलिका ट्रैक्टर , वाहनपंजीकरण संख्या Uk06x5315 बिना रॉयल्टी लगभग 40 कुंतल रेता के अवैध अभिवहन करने पर मय ट्रॉली मौके पर पकड़ लिया। डौली रेंज की गस्ती दल को मौके पर पहुँचता देख वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन को विभागीय संसाधनों द्वारा लालकुंआ वन परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध उपखनिज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज श्री अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ट्रैक्टर द्वारा वन उपज की अवैध निकासी की जा रही है। टीम को मौक़े पर भेज कर उक्त कार्यवाही की गयी है तथा प्रकरण की जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी श्री संदीप कुमार के निर्देशन में अवैध खनन तथा अवैध पातन के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम में डिप्टी रेंजर श्री मनोज जोशी , वन दरोग़ा शिव सिंह डांगी, दिनेश पंत,कुलदीप पाण्डेय , मैनेजर राणा,श्री चंद्रशेखर भट्ट , प्रेम कुमार , भूपेंद्र सिंह , कुंवर सिंह धामी वनकर्मी शामिल थे।