मानव सेवा समिति लाल कुआं द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार को प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए पुनः खुलवाने के लिए उप जिलाधिकारी लालकुआं को ज्ञापन दिया। स्थानीय हाट बाजार कोविड-19 के कारण बंद चल रहा था।
ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष फिरोज खान, प्रबंधक बॉबी संम्मल, फुरकान अली, सब्बू खान ,सुनील राजभर ,प्रकाश कुमार, रवि अनेजा, राहुल ,अनिल भट्ट ,सलीम ,पप्पू कुमार ,मोहम्मद नबी, जाहिद अली सहित समस्त फड़ एवं ठेला व्यवसाई मौजूद थे।