भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा सीट से सांसद अजय भट्ट के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है.
भट्ट लगभग 2 सप्ताह से एम्स नई दिल्ली में भर्ती हैं.
कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सांसद भट्ट को एम्स में भर्ती कराया गया था
एम्स प्रशासन के अनुसार सांसद भट्ट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार है.
और कोविड प्रोटोकॉल के मानकों पर स्वस्थ होते ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
सांसद भट्ट ने एम्स प्रशासन द्वारा दिये जा रहे कोविड-19 के उपचार लिए उनकी सराहना की है.
और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हमारे कोरोना वॉरियर्स देवदूत से कम नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ होते शीघ्र ही अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे और पूर्ववत सेवा कार्यों में जुट जाएंगे.
भट्ट ने अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों का आभार भी जताया.
जिन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना की उन्होंने कहा कि इन दिनों हुए फोन आदि से संपर्क नहीं कर पाए स्वस्थ होते ही वे स्वयं सभी का आभार प्रकट करेंगे.
भट्ट ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसे हल्के में लेना खतरनाक है.
प्रधानमंत्री जी की अपील के अनुसार सैनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करें.!