रिपोर्टर रंजीत बोरा
लालकुआं। नगर से सटी हुई आधा दर्जन कॉलोनियों में पिछले लंबे समय से कूड़ा नहीं उठने के चलते उक्त क्षेत्र में कूड़े के बड़े-बड़े ढेरों से महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न होने लगा है। क्षेत्र के निवासियों द्वारा की जा रही मांग को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा अनसुना करने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने जिलाधिकारी से वार्ता कर अविलंब कूड़ा निस्तारण की मांग की है।
नगर से सटी हुई बंगाली कॉलोनी, हाथीखाना, बजरी कंपनी, 25 एकड़ कॉलोनी और नगीना कॉलोनी क्षेत्र में पिछले सवा माह से कूड़ा निस्तारण की कार्रवाई नहीं हो पाने के कारण उक्त क्षेत्रों में कूड़े की बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं जिससे भीषण दुर्गंध आने के साथ-साथ क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया है। उक्त क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण का काम करने वाली स्वच्छता समिति के पदाधिकारी भी लगातार जनप्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कूड़ा निस्तारण की मांग कर रहे हैं परंतु अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। फिलहाल उक्त क्षेत्र की मुख्य गलियों और 25 एकड़ मार्ग में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं।
उक्त मामले को लेकर स्थानीय पत्रकार पिछले 1 माह से लगातार क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का से वार्ता कर रहे हैं जिसमें स्थानीय विधायक का कहना है कि वह प्रशासन के संपर्क में हैं जल्द ही कूड़ा निस्तारण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। परंतु क्षेत्र में कूड़ा पड़े सवा माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि उनकी उपजिलाधिकारी और नगर निगम के मेयर से वार्ता हुई है जल्द ही कूड़ा निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी। उधर स्थानीय लोगों का कहना है की अधिकारी कई बार कूड़ा उठवाने का आश्वासन दे चुके हैं परंतु पिछले सवा माह से क्षेत्र में पड़ा कूड़ा नहीं उठने के चलते मार्ग में चलना और घर से निकलना दूभर हो गया है। इधर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने मंगलवार की दोपहर जिलाधिकारी सविन बंसल से बात कर लालकुआं से सटी हुई उक्त बस्तियों में जगह-जगह कूड़ा एकत्र होने के चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका की विस्तृत जानकारी दी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने अभिलंब उक्त क्षेत्र से कूड़ा निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया है।