भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को जीत दिलाई.
इस जीत के साथ ही अजिंक्य रहाणे ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रहाणे कप्तान के रूप में शुरुआती तीन मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले एमएस धोनी ने यह कमाल किया था। धोनी के नाम अपनी कप्तानी में शुरुआती चार मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाने का रिकॉर्ड है।
अजिक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में मार्च 2017 में पहली बार भारतीय टीम जीत दिलाई थी। धर्मशाला में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी थी। इसके बाद रहाणे ने साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट में भारतीय टीम को 262 रनों से जीत दिलाई। रहाणे की कप्तानी में अब भारतीय टीम ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे 195 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रन ही बना पाई और भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Share post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!