हेम जोशी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, व नगर कांग्रेस कमेटी लालकुआं द्वारा संयुक्त रूप से आज केंद्र सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को जिस प्रकार पूर्व नियोजित तरीके से फेल करने का प्रयास किया गया और उसके बाद किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं उसके विरोध में आज केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया । बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने कहा कि जब तक किसानों पर लगे झूठे मुकदमे वापस नहीं होंगे और किसानों के ऊपर थोपे तीन काले कानून को केन्द्र सरकार वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेस सरकार का विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। वरिष्ठ कांग्रेसी हरेन्द्र सिंह बोरा पी0सी0सी0 सदस्य राजेंद्र खनवाल, और पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी ने भाजपा द्वारा पेश किए गए बजट का विरोध किया। और कहा ये बजट मध्यमवर्गीय जनता के लिए लाभदायक नहीं है यह सिर्फ उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को फायदा दिलाने वाला बजट है। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पूर्व पी0सी0सी0 सदस्य हरेंद्र सिंह बोरा, पी0सी0सी0 सदस्य राजेंद्र खनवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष बीना जोशी, मीना कपिल,महामंत्री केदार सिंह दानू , कविराज धामी,महेश कबड़वाल, देवी दत्त पांडे, गुरदयाल सिंह मेहरा, राजेन्द्र चौहान, हरीश भट्ट, मोहन अधिकारी, विमला जोशी, राजपाल, रंजीत गैड़ा, लक्ष्मण धपोला, दीवान कनेरी, हरीश पांडे, लक्ष्मण बिष्ट, गिरधर बम, तपिश बडोला, शिरोमणि जोशी, भगवान मेहरा, हरीश भट्ट, बसंत जोशी, धर्मेंद्र बिष्ट, मुन्ना आर्या, निसार अहमद, सोएब खान, सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे