प्रेम सिंह दानू
बिन्दुखत्ता
बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की दूसरी मासिक बैठक डॉ0 सुशीला तिवारी जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लाल कुआं विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा जी भी उपस्थित थे । कार्यक्रम मैं उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया । और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो बिन्दुखत्ता क्षेत्र की जनता से कांग्रेस द्वारा बनाई गई नगर पालिका वापस कर राजस्व गांव बनाने का जो जनता से वायदा किया था उस वायदे को पूर्ण करने में भाजपा की प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से विफल रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस एक महारैली का आयोजन कर आज दो, अभी दो, राजस्व गांव दो का नारा देगी। और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार को बेनकाब करेगी। साथ ही आगामी माह में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर के ब्लॉक स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जनता को जागरूक किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल विधानसभा प्रभारी विजय चंद्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी पूर्व पीसीसी सदस्य हरेंद्र सिंह बोरा पीसीसी सदस्य राजेंद्र सिंह खंडवाल बलवंत सिंह दानू पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी महेश कबड़वाल, एस0सीप प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य, महामंत्री केदार सिंह दानू, कविराज धामी, शिरोमणि जोशी देवीदत्त पांडे हरीश बिशोती,राजेंद्र सिंह चौहान लक्ष्मण धपोला, हरीश पांडे रविंद्र जग्गी, पवन बिष्ट, राजू खत्री, मीना कपिल, बलवंत रौतेला, मोहन नयाल, भूपेंद्र दानू, माधो सिंह बसेड़ा, गीता भट, कल्याण चन्याल, रणजीत गैड़ा, राजपाल, हरीश जोशी , मोहन धामी , लक्ष्मण बिष्ट, हरीश भट्ट मनोज आर्या, सूरज जगरिया सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे*