– जहाँ आज पूरे देश मे कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत हो चुकी है तो वही उत्तराखंड के 13 जिलों में वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है । नैनीताल जिले में 3 स्थानों पर वैक्सीन लांच लगवाने के कार्य शुरू हक चुका है। इनमें महिला अस्पताल हल्द्वानी, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल और हल्द्वानी का सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। वही सीएमओ नैनीताल, भागीरथी जोशी ने बताया तीनों स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन होना शुरू हो चुका है। वही पीएम मोदी के मेडिकल कॉलेज में संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा सभी लाभार्थियों से बातचीत कर उनका अनुभव सुना । आपको बता दे कि नैनीताल जिले के तीनो सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाना शुरू हो चुका है। कुल मिलाकर नैनीताल जनपद में आज के दिन 300 लाभार्थियों को टीका लगाने की शुरुआत ही चुकी है। इसके बाद अगली रणनीति के तहत बाकि अन्य सेंटरों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीकाकरण का यह कार्यक्रम 20 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए जनपद में 35 सेंटर बनाए गए हैं। हल्द्वानी में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण जोशी और महिला अस्पताल हल्दवानी में सबसे पहले सीएमएस डॉ. उषा जंगपांगी को टीका लगाया गया।