– जहाँ आज पूरे देश मे कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत हो चुकी है तो वही उत्तराखंड के 13 जिलों में वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है । नैनीताल जिले में 3 स्थानों पर वैक्सीन लांच लगवाने के कार्य शुरू हक चुका है। इनमें महिला अस्पताल हल्द्वानी, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल और हल्द्वानी का सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। वही सीएमओ नैनीताल, भागीरथी जोशी ने बताया तीनों स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन होना शुरू हो चुका है। वही पीएम मोदी के मेडिकल कॉलेज में संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा सभी लाभार्थियों से बातचीत कर उनका अनुभव सुना । आपको बता दे कि नैनीताल जिले के तीनो सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाना शुरू हो चुका है। कुल मिलाकर नैनीताल जनपद में आज के दिन 300 लाभार्थियों को टीका लगाने की शुरुआत ही चुकी है। इसके बाद अगली रणनीति के तहत बाकि अन्य सेंटरों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीकाकरण का यह कार्यक्रम 20 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए जनपद में 35 सेंटर बनाए गए हैं। हल्द्वानी में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण जोशी और महिला अस्पताल हल्दवानी में सबसे पहले सीएमएस डॉ. उषा जंगपांगी को टीका लगाया गया।
Category: हल्द्वानी
कालाढूंगी पुलिस ने किस जंगल मे पकड़ी कच्ची शराब
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 09-01-2021 को थानाध्यक्ष कालाढूंगी दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व मे कालाढूंगी पुलिस द्वारा कच्ची शराब की बरामदगी के लिए मुखबिर की सूचना पर गडप्पू के अंदर जंगल में चनकपुर नाले मे दबिश दी। तो मौके पर शराब बना रहे परमजीत सिंह निवासी ग्राम कुकरेटा बरहेनी थाना बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर मौके पर जंगल की झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मौके से शराब बनाने के उपकरण 03 ड्रम,02 कनस्तर,01 पाइप तथा एक ट्यूब में करीब 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर करीब 500 लीटर लहन नष्ट किया गया। अभियुक्त द्वारा लहन को पेड़ में ड्रम में रख गया था। मौके से फरार हो गया उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम मे मुख्य रूप से
उ०नि० जगदीप सिंह,उ०नि०गगनदीप सिंह,कानि०लखविन्दर सिंह,चन्द्र प्रकाश, किशन नाथ,अतीक अहमद,
जगबीर सिंह थे।
कोरोना जांच में लापरवाही पर डॉ लाल पैथ लैब संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
गौरतलब है कि गणपति विहार फेज-1 निवासी एचएन पाठक ने शिकायत की कि 12 दिसम्बर को डा0 लाल पैथलैब मे अपनी पौत्री की कोरोना जांच कराई थी। लैब द्वारा 17 दिन के पश्चात 28 दिसम्बर को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जो कोविड पाॅजेटिव थी। विलम्ब से रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने से कोविड 19 के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इसके प्रसार हेतु करे जा रहे प्रयास व कार्य प्रभावित हुये हैं साथ ही लैब द्वारा कोरोना जांच रिपोर्ट को देर से उपलब्ध कराने के साथ ही निर्गत निर्देशों-शर्तो का अनुपालन सुनिश्चित नही किये जाने से मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न हुआ है। डा0 कमल किशोर कोविड 19 अर्बन नोडल अधिकारी ने डा0 लाल लैब मुखानी हल्द्वानी के विरूद्व डिजास्टर मेनेजमैंट एक्ट एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269 एवं 270 के अधीन प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग न्यूज़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा हुए कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्टर रोहित दुम्का
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा हुए कोरोना पॉजिटिव राजकीय सुशीला तिवारी में कराया गया भर्ती पुलिस विभाग में मचा हड़कंप कल हुई थी सर्दी और बुखार की शिकायत शिकायत के बाद कराई थी रिपोर्ट रिपोर्ट में आया पॉजिटिव