गोलू ने जीता गोल्ड 💪🏻🏋️
28-4-24 को नगर निगम देहरादून में आयोजित NPC बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 60 kg में कालाढूंगी नैनीताल के युवा मोहित सिंह मेहता (गोलू मेहता) / कृष्णा सिंह मेहता ( खिम सिंह मेहता) के सुपुत्र गोलू ने जीता गोल्ड मैडल ( स्वर्ण पदक ) क्षेत्र का किया नाम रोशन । बॉडीबिल्डिंग को किया क्षेत्र में उजागर दिलाई क्षेत्र को बॉडीबिल्डिंग में नई पहचान । गोलू ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग का शौक रहा है लगातार मेहनत एवं सही मार्गदर्शन की वजह से आज वह इस मकाम पर पहुंचे हैं गोलू अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं।