लालकुआं
एंकर,लालकुआं नगर में किसी भी बैंकिंग संस्थान के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों के वाहन दिनभर एनएच पर खड़े रहते हैं। जिससे अक्सर नगर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है साथ ही इससे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है नगर में हर दिन लगने वाले जाम के बावजूद प्रशासन बैंकों के लिए पार्किंग व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कोई पुख्ता उपाय नहीं कर रहा है।
बताते चलें कि लालकुआं नगर में ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर तहसील कार्यालय तक सरकारी और निजी क्षेत्र के आधा दर्जन बैंकिंग संस्थान व उनके एटीएम हैं जिनमें सैकड़ो ग्राहक हर दिन लेन देन के लिए आते हैं साथ ही इन बैंकों में दर्जानों कर्मचारी भी कार्यरत है वही यहां आने वाले ग्राहक एंव कर्मचारी अपने वाहनों को बैंको के सामने एनएच पर ही खड़े कर देते हैं, जिससे एनएच पर कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है साथ ही एनएच किनारे वाहनों के खड़े रहने से राहगीरों मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वही वाहनों से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है ।
वही नगर पंचायत प्रशासन की ओर से आज तक नगर में कोई पार्किंग स्थल नही बनाया गया है जिसके चलते हैं वाहन स्वामी रोड पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं जबकि एसबीआई, पीएनबी, नैनीताल, अल्मोड़ा अर्बन बैंक व भारतीय जीवन बीमा कंपनी सहित कई सरकारी कार्यालय नगर स्थापित है जिनके बाहर सैकड़ों वाहन खड़े देखे जा सकते हैं इतना ही एसबीआई के पास से गुजर रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मार्ग पर भी दिन भर वाहन खड़े रहते हैं जिससे इस मार्ग से आवागमन करने वालों को भी परेशानी से जूझना पड़ता है वही लगता है कि प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।
इधर स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है।