पुलिस ने तमंचे और चाकू के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दो युवक रामनगर में अवैध तमंचा,2 जिंदा कारतूस के साथ ही चाकू के साथ घूम रहे थे, व रामनगर के लट्ठा क्षेत्र में बैठे हुए थे,मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को अवैध तमंचा,2 कारतूस व एक अदद चाकू के साथ किया गिरफ्तार, उसके साथ ही पूछताछ भी की शुरू।
वीओ-बता दें कि देर शाम को रामनगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध चाकू तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं,मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को रामनगर के लठ्ठा महादेव मन्दिर कोसी रोड के किनारे मन्दिर की दीवार के बगल से घेराबंदी करते हुए गिरप्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि हमें मुखबिर से सुचना मिली कि दो लोग अवैध तमंचा, अवैध कारतूस, अवैध चाकू के साथ बैठे हुए है,वहिं नयाल ने बताया की सूचना पर उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी व पुलिस कर्मियों द्वारा लठ्ठा महादेव मन्दिर कोसी रोड के किनारे मन्दिर की दीवार के नीचे से अभियुक्तगण सौरव लाल निवासी टंकी चौराहा बाल्मिकी बस्ती खताड़ी रामनगर को एक अदद देशी तमन्चा अवैध 12 बोर तथा 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ व -दानिश कसार निवासी छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी रामनगर , को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ,उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।