क्षेत्र में लगातार बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी की टीम ने जिला आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज अपराह्न 3:00 बजे के करीब सुशीला तिवारी अस्पताल के नजदीक लगे अवैध खेलों पर की छापेमारी छापेमारी के दौरान एक ठेले में अवश्य आपकी बिक्री की सूचना प्राप्त हुई दबी के दौरान मोनू जायसवाल नाम के व्यक्ति को देसी के लगभग 53 एवं देसी व विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया की ओवर रेट को लेकर भी कई तरह की शिकायत है मिल रही है। क्योंकि सरकार द्वारा शराब की रेट में बढ़ोतरी के बाद पुराने माल पर नए रेट स्टिकर लगाकर बेचने का प्रावधान है। अगर कोई दुकान स्वामी बिना रेट स्टीकर के शराब बेच रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई करने वाली कार्यवाही करने वाली टीम में मुख्य रूप से जिला आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही संजय कुमार महेश लोहनी रमाकांत बवारी मौजूद रहे