50000 रुपये कैश कैरी करने पर पावंदी।

50000 रुपये कैश कैरी करने पर पावंदी।

50000 रुपये कैश कैरी करने पर पावंदी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा 2024 के दृष्टिगत आचार संहिता लागू होने के पश्चात जिला कार्यालय सभागार में पत्रकार के साथ जनपद में स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने को लेकर पत्रकारों के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस् , प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा, वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की अचार सहिता के वजह से 50000 रुपये से ज्यादा कैश साथ कैर्री करने पर व्यक्ति को साक्ष भी साथ मै रखने होगे जैसे बैंक की निकासी की पर्ची या लेजर या कोई भी एशा प्रमाण जो ये बता सके की ये कैश किस लिए ले जाया जा रहा है वरना कैश जब्त कर लिया जाएगा, स्वतंत्र,शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संपूर्ण प्लानिंग कर ली गई है। जनपद पिथौरागढ़ में विधानसभा धारचूला मे पुरुष मतदाता 43264,, महिला मतदाता 43070, और डीडीहाट विधानसभा में पुरुष मतदाता 39607, महिला मतदाता 40338, पिथौरागढ़ विधानसभा में पुरुष मतदाता, 52653 , महिला मतदाता, 53334, गंगोलीहाट में पुरुष मतदाता 51209, महिला मतदाता 48550 , ट्रांसजेंडर-02 मतदाता-187426 एवं महिला मतदाता-185292 है।
जिसमें से 85 वर्ष से ज्यादा के मतदाता 3660 और 3445 दिव्यांग मतदाता शामिल है। वहीं जनपद के अंतर्गत 45 बुथ संचार विहीन, 05 बुथ संवेदनशील एवं 96 अति संवेदनशील बुथ है। सभी बूथों पर प्रकाश, विद्युत शौचालय, रैंप आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई है। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराए जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रशासन चुनाव करवाने के लिए बिल्कुल तैयार हैँ

Share post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!