मतदाता जागरूकता रैली निकालकर स्काउट गाइड ने बनाया प्रेरणा उत्सव।

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर स्काउट गाइड ने बनाया प्रेरणा उत्सव।

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर स्काउट गाइड ने बनाया प्रेरणा उत्सव।

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतू इलेक्टरल लिटरेसी क्लब एवं स्वीप के तहत पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ में स्कूली बच्चों तथा स्काउट गाइड द्वारा बृहद जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने का आवाहन किया। साथ ही राष्ट्रीय एकता के विकास हेतु प्रेरणा उत्सव के रूप में विकसित भारत का संकल्प लेते हुए “राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका विषय” पर व्याख्यान माला आयोजित की गयी।

विद्यालय स्तरीय प्रेरणा उत्सव में स्कॉउट वर्ग में भव्य सिंह, योगेश कांडपाल, कुणाल सिंह, नैतिक रूवाली, दीपक परिहार, सूर्यांशु सिंह, विनय सिंह दीगारी, राहुल जोशी सहित गाइड वर्ग में चेष्टा जोशी कनक सनवाल, रुचि फुलारा, योग्यता जोशी, सिमरन धोनी आदि की प्रस्तुतियां सराहनीय रही।

प्रेरणा उत्सव के संयोजक डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि उत्सव से भास्कर सुयाल एवं चेस्टा जोशी को जनपद स्तरीय उत्सव हेतु चयनित किया गया।

प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। रैली तथा प्रेरणा उत्सव की सफल बनाने में भुवन मठपाल, दिनेश जोशी, सरस्वती बृजवाल, सीमा जोशी, निर्मला सामंत, शांति सहित हेम जोशी, सचिन्द्र पाठक, भूपेंद्र सिंह, नवीन चंद्र पंत आदि द्वारा योगदान दिया गया।

Share post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!