ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 24 छात्रों का कॉफोर्ज में शानदार प्लेसमेंट।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 24 छात्रों का कॉफोर्ज में शानदार प्लेसमेंट।

हल्द्वानी/भीमताल : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल और हल्द्वानी परिसरों ने आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के 24 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन अग्रणी आईटी कंपनी कॉफोर्ज में सफलतापूर्वक हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योग संबंधी पाठ्यक्रम के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

बीटेक और बीसीए कार्यक्रमों के सफल छात्रों को कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी जाएंगी। कॉफोर्ज की टीम में शामिल होकर अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने में करेंगे।

इस उपलब्धि पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रेसिडेंट प्रोफेसर कमल घनशाला ने कहा, ” ग्राफिक एरा में, हमारी मान्यता है कि शिक्षा न केवल शैक्षणिक रूप से कठोर होनी चाहिए बल्कि उद्योग-प्रासंगिक भी होनी चाहिए। हम प्रमुख कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा पाठ्यक्रम नवीनतम हो और हमारे छात्रों में कार्यस्थल में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल हों। हमारा मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड छात्रों को सर्वोत्तम संभव सफलता के अवसर प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

वहीं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर संजय जसोला ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह सफलता शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कॉफोर्ज में प्लेसमेंट हमारे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है।”

विश्वविद्यालय उद्योग जगत के साथ मिलकर काम करने और छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्लेसमेंट के साथ, विश्वविद्यालय ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उच्च कोटि के पेशेवर तैयार कर रहा है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों का IIT धारवाड़ में M.Tech(CSE) के लिए चयन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों का IIT धारवाड़ में M.Tech(CSE) के लिए चयन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के बी.टेक ( सीएस ) 2020-2024 बैच के दो छात्रों – कपिल भारद्वाज और मनीष बिष्ट – ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़ (IIT धारवाड़), कर्नाटक में M.Tech (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

यह उपलब्धि कपिल और मनीष दोनों की लगन और मेहनत के साथ-साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा पोषित असाधारण शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है। उनकी सफलता अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए छात्रों को आवश्यक ज्ञान, कौशल और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के निदेशक, डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने कहा, “कपिल और मनीष की इस शानदार उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी को गर्व है। धारवाड़ में उनका चयन न केवल उनकी प्रतिभा का बल्कि हमारे संस्थान में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का भी प्रमाण है।”

वहीं डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एम सी लोहानी ने कहा, “कपिल और मनीष की सफलता की कहानी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में उनके साथी छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। हमें विश्वास है कि वे आईआईटी धारवाड़ में अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

प्रेमी की हत्या करने वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार।

प्रेमी की हत्या करने वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार।

सिडकुल थाना क्षेत्र ग्राम रावली महदूद में महिला ने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को खाने में जहर देकर हत्या कर दी थी। घटना को अन्जाम देने के बाद से ही महिला और उसका पति फरार चल रहे थे। सिडकुल पुलिस ने फरार महिला और उसके पति को मिली सूचना पर हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मूलरूप से झारखंड निवासी दंपति फरार होने की फिराक में था। प्रेमी के रोजाना मारपीट करने से आजिज आकर उसकी हत्या की गई थी।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि 16 जून को लक्ष्मण पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम खजुरिया धुरिया पलिया थाना माधोटांडा, कलीनगर पीलीभीत यूपी का शव चौहान मार्किंट रावली महदूद में किराए के कमरे में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

बाइट–प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ,एसएसपी हरिद्वार।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 10वें विश्व योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 10वें विश्व योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन।

हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा (विश्वविद्यालय) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों के लिए योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही विभिन्न योगासनों और प्राणायाम के प्रदर्शन भी किए गए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हल्द्वानी के आरोग्य योग केंद्र के योगाचार्य रोहित भट्ट द्वारा आयोजित एक विशेष सत्र रहा। उनके विशेषज्ञ मार्गदर्शन और प्रेरणादायक शब्दों ने प्रतिभागियों के अनुभव को समृद्ध बना दिया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोग अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित और ऊर्जावान महसूस किया।

पुलिस ने तमंचे और चाकू के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने तमंचे और चाकू के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

दो युवक रामनगर में अवैध तमंचा,2 जिंदा कारतूस के साथ ही चाकू के साथ घूम रहे थे, व रामनगर के लट्ठा क्षेत्र में बैठे हुए थे,मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को अवैध तमंचा,2 कारतूस व एक अदद चाकू के साथ किया गिरफ्तार, उसके साथ ही पूछताछ भी की शुरू।

वीओ-बता दें कि देर शाम को रामनगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध चाकू तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं,मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को रामनगर के लठ्ठा महादेव मन्दिर कोसी रोड के किनारे मन्दिर की दीवार के बगल से घेराबंदी करते हुए गिरप्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि हमें मुखबिर से सुचना मिली कि दो लोग अवैध तमंचा, अवैध कारतूस, अवैध चाकू के साथ बैठे हुए है,वहिं नयाल ने बताया की सूचना पर उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी व पुलिस कर्मियों द्वारा लठ्ठा महादेव मन्दिर कोसी रोड के किनारे मन्दिर की दीवार के नीचे से अभियुक्तगण सौरव लाल निवासी टंकी चौराहा बाल्मिकी बस्ती खताड़ी रामनगर को एक अदद देशी तमन्चा अवैध 12 बोर तथा 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ व -दानिश कसार निवासी छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी रामनगर , को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ,उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

डॉ मोहन सिंह बिष्ट का दबदबा बरकरार।

डॉ मोहन सिंह बिष्ट का दबदबा बरकरार।

नैनीताल ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में लालकुआ विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट का द‌बदबा बरकरार है 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री को 17000 लगभग वोटो से चुनाव हराने से पूर्व भी डाॅ मोहन सिंह बिष्ट निर्दलीय चुनाव में जिला पंचायत में एकतरफा जीत हासिक की थी। उसके बाद घर घर व्यक्ति व्यक्ति तक अपनी पकड रखने वाले डॉ मोहन सिंह बिष्ट को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया। जहाँ काग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आने व अन्तर्विरोध के बाद भी डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए न केवल लालकुआ में चुनाव में जीत दर्ज की बल्कि पूरे उत्तराखण्ड में हरीश रावत के चुनाव हारने का नकारात्मक संदेश देकर भाजपा के पक्ष में माहोल बनाया। चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत की खाली हुई सीट पर पुन भाजपा समायित की जीत ने पुन जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ को साबित किया। जनता के सुख दुख के साथी व पर्याय कहे‌ जाने वाले डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने 2024 लोक सभा चुनाव में 70 प्रतिशत मत भाजपा के पक्ष में पडना डॉ मोहन सिंह बिष्ट का जनता के साथ जुड़ाव बताता है कि लोगो के सुख दुख के साथी आज भी बरकरार है।

गौर करने लायक बात है कि पूरे संसदीय क्षेत्र में जहां भाजपा प्रत्याशी को कुल वोटों को लगभग 61% मत मिला है वहीं अकेले लालकुआं विधानसभा में 71% मत भाजपा प्रत्याशी को मिले हैं। क्षेत्रीय विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधान सभा क्षेत्र में विगत चार चुनाव में भाजपा को विजयी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। बूथ प्रबंधन एवं मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित करने में उनकी टीम उनके नेतृत्व में बखूबी काम करती रही है।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द व टीम भावना होनी चाहिए- सीईओ अजय गुप्ता।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द व टीम भावना होनी चाहिए- सीईओ अजय गुप्ता।

सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मिल के अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैंच का आयोजन किया गया, जिसमें सेंचुरी टाइटन एवं सेंचुरी सनराइजस की टीमों ने भाग प्रतिभाग किया, दोनों टीमों के बीच हुए जबरदस्त रोमांचकारी मुकाबले में अन्तिम गेंद पर सेंचुरी सनराइजरस ने जीत हांसिल की। सायंकालीन खेले गए रोमांचक मैच में सेंचुरी कप्पा इलेवन एवं सेंचुरी पेपर वारियर के बीच मैच खेला गया जिसमें कप्पा इलेवन ने 68 रनों से मैच जीता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता ने कहा कि मैच को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द व टीम भावना होनी चाहिए, खेल में जीत और हार तो होती ही रहती है लेकिन इन सब में खेल भावना सबसे ऊपर है उन्होंने कहा की खेल भावना एक दृष्टिकोण है, जो ईमानदारी पूर्वक खेलने, टीम के साथियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत या हार में समान भाव का प्रतीक है।
इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी महेंद्र कुमार हरित, अरुण प्रकाश पांडे, अरविंद कुमार त्यागी, नरेश चन्द्र, संजय कुमार बाजपेयी, राहुल मोहन महिला क्लब की अध्यक्षा नम्रता पाण्डे सहित सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी एवं मातृ शक्तियां मौजूद रही।

नेकी और मानवता की मिसाल पेश कर रहे पूर्व प्रधान एव समाजसेवी मुकेश दुमका।

नेकी और मानवता की मिसाल पेश कर रहे पूर्व प्रधान एव समाजसेवी मुकेश दुमका।

भीषण गर्मी और तपते पार से जहां हर कोई परेशान है और इस भीषण गर्मी से निजात पाने के तरीका ढूंढ रहा है।इंसान तो इंसान जानवर भी इस भीषण गर्मी से परेशान है।
चूंकि काफी समय से बरसात न होने की वजह से जंगलों में नदी नाले पूर्ण रूप से सूख चुके हैं और जानवर पानी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं इसी क्रम में समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान मुकेश दुमका ने बीड़ा उठाया जानवरों को पानी मुहैया कराने का। अपने कुछ युवा साथियों को लेकर वह निकल जाते हैं टैंकरों में पानी लेकर और जंगल के अंदर बड़े-बड़े से गड्ढे खोदकर उन में पानी भरकर जानवरों को पानी उपलब्ध करा रहे है। मुकेश दुमका ने बताया कि उनका जंगलों से काफी पुराना नाता रहा है तो वह इस भीषण गर्मी में पानी से परेशान जानवरों को अनदेखा नहीं कर पाए। विगत कुछ दिनों से वह सुबह अपने साथियों के साथ जंगल की तरफ निकल जाते हैं और पूरे दिन जगह-जगह जानवरों को पानी मुहैया कराते हैं उनका कहना है कि उनका यह अभियान लगभग जून के पूरे महीने चलेगा और जब तक की बारिश जंगलों के अंदर खाली पड़े जलाशय को नहीं भर देती वह इस अभियान को जारी रखेंगे। उनकी इस उनकी इस पहल को देखते हुए अब कई और युवा भी इस अभियान में जुड़ चुके हैं। गौरतलब है कि आज के दौर में जहां इंसान एक दूसरे इंसान के काम आने को तैयार नहीं है ऐसे में बेजुबान जानवरों को पानी मुहैया करा कर वह एक नेकी की मिसाल पेश कर रहे हैं।

भगवान रुद्रनाथ की डोली पहुंची रुद्रनाथ नाथ।

भगवान रुद्रनाथ की डोली पहुंची रुद्रनाथ नाथ।


पंच केदार में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्र नाथ की चल विग्रह डोली आज रुद्रनाथ पहुंच गई।
चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। रुद्रनाथ मंदिर जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान शंकर के मुख्य दर्शन होते हैं इस मंदिर तक पहुंचाने के लिए 22 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है कपाट खुलने को लेकर हकहकूक धारी और स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे और मंदिर को फूलों से सजाया गया है 18 में को सुबह 5:00 बजे विधि विधान और वैदिक मंत्रोचार के साथ रुद्रनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे

शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी।

क्षेत्र में लगातार बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी की टीम ने जिला आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज अपराह्न 3:00 बजे के करीब सुशीला तिवारी अस्पताल के नजदीक लगे अवैध खेलों पर की छापेमारी छापेमारी के दौरान एक ठेले में अवश्य आपकी बिक्री की सूचना प्राप्त हुई दबी के दौरान मोनू जायसवाल नाम के व्यक्ति को देसी के लगभग 53 एवं देसी व विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

जिला आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया की ओवर रेट को लेकर भी कई तरह की शिकायत है मिल रही है। क्योंकि सरकार द्वारा शराब की रेट में बढ़ोतरी के बाद पुराने माल पर नए रेट स्टिकर लगाकर बेचने का प्रावधान है। अगर कोई दुकान स्वामी बिना रेट स्टीकर के शराब बेच रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई करने वाली कार्यवाही करने वाली टीम में मुख्य रूप से जिला आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही संजय कुमार महेश लोहनी रमाकांत बवारी मौजूद रहे

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में मदर्स डे के उपलक्ष्य में महिला कर्मचारियों और शिक्षिकाओं के लिए बेकिंग कार्यशाला का आयोजन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में मदर्स डे के उपलक्ष्य में महिला कर्मचारियों और शिक्षिकाओं के लिए बेकिंग कार्यशाला का आयोजन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर के आतिथ्य एवं होटल प्रबंधन विभाग ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारियों और फैकल्टी को बेकिंग की कला सिखाई गई। यह कार्यशाला महिलाओं को उनके व्यस्त कार्यक्रम से हटकर एक मजेदार अनुभव प्रदान करने और मदर्स डे को खास बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

कार्यशाला में अनुभवी शेफ ने फैकल्टी और स्टाफ को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट बेकरी उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों ने कुरकुरे बादाम कुकीज़ से लेकर स्वादिष्ट केले के ओट्स केक, चॉकलेट प्रेमियों को खुश करने वाले चॉकलेट कपकेक और अंत में लज़ीज़ क्रम्बल चीज़केक बनाना भी सीखा।

यह कार्यशाला सीखने के साथ-साथ महिलाओं के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ने और खुशनुमा पल बिताने का भी अवसर था। प्रतिभागियों ने मिलकर सीखा, साथ में खाना बनाया और मदर्स डे के खास अवसर को यादगार बनाया। कार्यशाला के अंत में सभी सहभागियों को उनके द्वारा निर्मत हैम्पर्स प्रदान किए गए।

केदारनाथ पहुंची चल विग्रह पंचमुखी डोली, कल सुबह 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे कपाट,

रुद्रप्रयाग

केदारनाथ पहुंची चल विग्रह पंचमुखी डोली, कल सुबह 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे कपाट,

विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिंगलिंग भगवान केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई है। ऊं नम् शिवाय.. जय बाबा केदार… के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने डोली का स्वागत किया।
भगवान केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली चार दिनों की पैदल यात्रा के बाद गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे केदारनाथ धाम पहुंची। ऊं नम् शिवाय के उदघोष के साथ सेना के 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुन के साथ डोली का भव्य स्वागत हुआ। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह सहित तीर्थ पुरोहितों ने डोली का स्वागत कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि बाबा के कपाट शुक्रवार सुबह 07 बजे मंत्रोच्चारण के साथ देश- विदेश से बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मुख्य मंदिर सहित प्रांगण करीब 24 कुंतल फूलों के साथ सजाया जा रहा है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्रों का प्रतिष्ठित होटलों में चयन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्रों का प्रतिष्ठित होटलों में चयन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग के मेधावी छात्र, देवांशु पंत, रित्विक सिंह, रवि लोहानी ने जयपुर के द ओबेरॉय राजविलास में नौकरी हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं मयंक शर्मा की दुबई के प्रतिष्ठित 5-स्टार होटल, शेरेटन ग्रैंड में नियुक्ति हुई हैं।

डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एमसी लोहानी ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “हम अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं। यह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है।”

संस्थान के निदेशक, डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने कहा, “यह छात्रों और संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह दर्शाता है कि ग्राफिक एरा हल्द्वानी आतिथ्य उद्योग के लिए कुशल और प्रतिभाशाली पेशेवरों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

गोलू ने जीता गोल्ड 💪🏻🏋️ क्षेत्र का नाम किया रोशन।

गोलू ने जीता गोल्ड 💪🏻🏋️


28-4-24 को नगर निगम देहरादून में आयोजित NPC बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 60 kg में कालाढूंगी नैनीताल के युवा मोहित सिंह मेहता (गोलू मेहता) / कृष्णा सिंह मेहता ( खिम सिंह मेहता) के सुपुत्र गोलू ने जीता गोल्ड मैडल ( स्वर्ण पदक ) क्षेत्र का किया नाम रोशन । बॉडीबिल्डिंग को किया क्षेत्र में उजागर दिलाई क्षेत्र को बॉडीबिल्डिंग में नई पहचान । गोलू ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग का शौक रहा है लगातार मेहनत एवं सही मार्गदर्शन की वजह से आज वह इस मकाम  पर पहुंचे हैं गोलू अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं।

आगामी 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, भगवान बद्री विशाल के कपाट।

आगामी 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, भगवान बद्री विशाल के कपाट

धरती पर बैकुंठ धाम कहे जाने वाले भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर के राजमहल में पौराणिक परंपरा अनुसार, पूजा अर्चना करने के पश्चात, गुरुवार 25 अप्रैल को, टिहरी की सांसद व महारानी राज्य लक्ष्मी शाह की अगुवाई में नगर की सुहागिन महिलाओं द्वारा पीला वस्त्र धारण कर मूसल व सिलबट्टे से तिलों का तेल पिरोया जाएगा,
इस भव्य कार्यक्रम के लिए नरेंद्रनगर स्थित राजमहल को फूल-मालाओं के साथ सजाया व संवारा गया है,
बहुत बारीकी के साथ राजमहल के परिसर की साफ सफाई की गई है।
तिलों का तेल निकालने के पश्चात, राजपुरोहित द्वारा विधि विधान पूर्वक भगवान बद्री विशाल को भोग लगाकर, तिलों का यह तेल चांदी के कलश में परिपूरित कर दिया जाएगा,
तेल से परिपूरित गाडू घड़ा को श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारियों को सौंप दिया जाएगा,
इसी दिन सायं कालीन के समय गाडू घड़ा तेल कलश भव्य शोभा यात्रा हर्षोल्लास,उत्साह व वाद्य यंत्रों की ध्वनि के साथ बद्रीनाथ धाम को प्रस्थान करेगी,
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ ने बताया कि 25 अप्रैल रात्रि को गाडू घड़ा कलश शोभायात्रा श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के रेलवे रोड ऋषिकेश स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेगी,
गांड़ू घड़ा तेल कलश शोभायात्रा शत्रुघ्न मंदिर राम झूला मुनी की रेती, डालमिया धर्मशाला श्रीनगर, डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, गरुड़ गंगा-पाखी गांव, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, बद्री पांडुकेश्वर से होते हुए गुरु शंकराचार्य गद्दी तथा 11 मई सायं काल को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी।
12 मई को सुबह 6:00 बजे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट तीर्थ यात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

सौतेली मां ने कर डाली 8 साल की बच्ची की हत्या,हत्यारन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सौतेली मां ने कर डाली 8 साल की बच्ची की हत्या हत्यारन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

काशीपुर। थाना आईटीआई क्षेत्र के खड़कपुर देवीपूरा निवासी मोनू कुमार ने बीती 17 अप्रैल को थाना आईटीआई पुलिस को सूचना दी थी उसकी 8 वर्षीय पुत्री दोपहर 2:00 बजे से गायब है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज की। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए जांच शुरू की । आज पुलिस को सूचना मिली कि आठ वर्षीय बच्ची का शव एक बोरी में भरा हुआ झाड़ियां में पड़ा है । पुलिस ने बताए हुए स्थान पर जाकर शव बरामद किया, जिसमें शिनाख्त की गई तो पता चला की उसमे मोनू कुमार की पुत्री सोनी का शव है । पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा । जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बच्ची का गला घोटकर हत्या की गई है । आज घटना का खुलासा करते हुए सीओ अनुष्का बडोला ने आईटीआई थाने में बताया कि बच्की की सौतेली मां ने चीड में आकर उसकी हत्या की है, क्योंकि सौतेली मां के दो बच्चे थे जिनको कोई ज्यादा प्यार नहीं करता था, इसी से शुद्ध होकर उसने बच्ची की हत्या करने की योजना बना डाली और उसे सुनसान इलाके में बहाने से ले जाकर गला घोटकर हत्या कर दी और उसके शव को एक बोरी में भरकर घास फूस में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी सौतेली मां लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

एक्शन में आबकारी विभाग,भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

-हल्द्वानी नैनीताल जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने लालकुआं के बिंदुखत्तआ क्षेत्र में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ।वही आबकारी विभाग ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आबकारी विभाग द्वारा आरोपी से पुछताछ की जा रही है इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।
बताते चले कि लोकसभा चुनाव में शराब की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर आबकारी विभाग एक्शन में है विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कर रहा है इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर को जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर नैनीताल जिले के लालकुआं, बिंदु खट्टा में अवैध रूप से बिक्री कर रहे एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की हुई कल शराब की कीमत 73008 रुपए है ।वही पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम नंदन सिंह उर्फ नंदू पुत्र प्रताप सिंह निवासी बिंदु खाता बताया। बरामद की हुई शराब में 390 पव्वे ( कल 8 पेटी व 6पव्वे) विदेशी मदिरा बरामद हुए। इधर जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है और उनके द्वारा पूर्व में भी लगातार सभी क्षेत्रों में अवैध शराब कि बिक्री पर लगातार कार्यवाही जारी  है और आगे भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर छापेमारी कार्रवाई में मुख्य रूप से मौजूद रही टीम में,

आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट क्षेत्र 2 हल्द्वानी

देवेंद्र सिंह बिष्ट मंडलीय प्रवर्तन दल,

उपकारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी,

प्रधान आबकारी सिपाही संजय कुमार व आनंद दोसाद, महेश लोहनी ,

प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक सतीश कुमार व रुचिका कांडपाल।

मौजूद रहे।

लालकुआं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चौहान की भाजपा में पुन वापसी।

लालकुआं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चौहान की भाजपा में पुन वापसी।

देहरादून।

लालकुआं विधानसभा सीट से विगत विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने आज भाजपा में दोबारा वापसी कर ली है, घर वापसी के बाद उन्होंने कहा कि उनकी वापसी से भारतीय जनता पार्टी और अधिक मजबूत होगी तथा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट बंपर वोटो से आगे रहेंगे, देहरादून में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत कर उन्हें भाजपा का पटका पहनाया, पवन चौहान को पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुवे महेंद्र भट्ट ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पवन चौहान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है वह आज से ही पार्टी के प्रचार प्रसार में जुट जाएं।
देहरादून से टेलिफोनिक वार्ता में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके पवन कुमार चौहान ने कहा कि इस बार फिर नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट रिकॉर्ड मतों से जीतकर इस बार भाजपा 400 पार के मूल मंत्र से भी आगे जाएगी।।

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर स्काउट गाइड ने बनाया प्रेरणा उत्सव।

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर स्काउट गाइड ने बनाया प्रेरणा उत्सव।

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतू इलेक्टरल लिटरेसी क्लब एवं स्वीप के तहत पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ में स्कूली बच्चों तथा स्काउट गाइड द्वारा बृहद जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने का आवाहन किया। साथ ही राष्ट्रीय एकता के विकास हेतु प्रेरणा उत्सव के रूप में विकसित भारत का संकल्प लेते हुए “राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका विषय” पर व्याख्यान माला आयोजित की गयी।

विद्यालय स्तरीय प्रेरणा उत्सव में स्कॉउट वर्ग में भव्य सिंह, योगेश कांडपाल, कुणाल सिंह, नैतिक रूवाली, दीपक परिहार, सूर्यांशु सिंह, विनय सिंह दीगारी, राहुल जोशी सहित गाइड वर्ग में चेष्टा जोशी कनक सनवाल, रुचि फुलारा, योग्यता जोशी, सिमरन धोनी आदि की प्रस्तुतियां सराहनीय रही।

प्रेरणा उत्सव के संयोजक डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि उत्सव से भास्कर सुयाल एवं चेस्टा जोशी को जनपद स्तरीय उत्सव हेतु चयनित किया गया।

प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। रैली तथा प्रेरणा उत्सव की सफल बनाने में भुवन मठपाल, दिनेश जोशी, सरस्वती बृजवाल, सीमा जोशी, निर्मला सामंत, शांति सहित हेम जोशी, सचिन्द्र पाठक, भूपेंद्र सिंह, नवीन चंद्र पंत आदि द्वारा योगदान दिया गया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में एयर एनसीसी कैडेट्स के लिए टेबल डाइनिंग शिष्टाचार कार्यशाला का आयोजन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में एयर एनसीसी कैडेट्स के लिए टेबल डाइनिंग शिष्टाचार कार्यशाला का आयोजन।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी (जीईएचयू) के हल्द्वानी परिसर स्थित हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट विभाग ने विशेष रूप से एयर NCC कैडेटों के लिए हाल ही में एक टेबल डाइनिंग शिष्टाचार कार्यशाला का आयोजन किया।

इस अनूठे कार्यक्रम में प्रतिभागियों को होटल प्रबंधन के छात्रों द्वारा तैयार किए गए तीन-कोर्स वाले स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने और नई पाक कलाकृतियों को जानने का अवसर प्रदान किया गया। इस दौरान कैडेटों को टेबल मैनर्स की बारीकियों को सीखते हुए नए पाक व्यंजनों का अनुभव करने का मौका मिला।

कैडेट्स ने फ्रेंच ऑनियन सूप, स्पेगेटी नेपोलिटाना और आम का मूस का भरपूर आनंद लिया। पाक अनुभव के अलावा, कार्यशाला का फोकस कैडेटों के सामाजिक शिष्टाचार को निखारना था। विशेषज्ञों ने उन्हें प्रभावी नेत्र संपर्क, सही बॉडी लैंग्वेज और नेटवर्किंग स्थितियों में सामाजिक शिष्टाचार के महत्व के बारे में बताया। इस मूल्यवान प्रशिक्षण का उद्देश्य सामाजिक परिस्थितियों में उनका आत्मविश्वास बढ़ाना और एक संपूर्ण और आश्वस्त व्यवहार को बढ़ावा देना था।

कार्यशाला के सफल आयोजन पर परिसर निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने सभी को बधाई दी साथ ही कहा, ” एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण का एक अनिवार्य हिस्सा मजबूत सामाजिक कौशल विकसित करना है। इस कार्यशाला ने हमारे कैडेटों को आत्मविश्वास और शिष्टता के साथ सामाजिक परिस्थितियों का सामना करने के लिए मूल्यवान ज्ञान प्रदान किया।”

चंपावत के सीमांत क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने रोड शो निकाल कर मांगा जनता का समर्थन।

चंपावत के सीमांत क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने रोड शो निकाल कर मांगा जनता का समर्थन।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार की देर शाम अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के सीमांत टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में रोड शो निकालकर अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए प्रचार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी जनता को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम जनता को दी और अपने काम के भरोसे जनता से उनका आशीर्वाद और समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान सभी को मोदी जी की ओर से राम-राम प्रणाम भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड से विशेष लगाव रखते हैं जिसके चलते राज्य के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रहती है आने वाले समय में टनकपुर क्षेत्र को और भी विकसित किया जाएगा। कैलाश मानसरोवर यात्रा टनकपुर से होकर गुजरेगी। ऐसे में क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे जिसका लाभ स्थानीय युवाओं को मिलेगा। इस विकास के लिए आपका आशीर्वाद और समर्थन बहुत जरूरी है हमें पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर भाजपा बहुमत के साथ विजय आई हो रही है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी की नेहा भट्ट को मिला 1.3 लाख रुपये प्रति माह का शानदार इंटर्नशिप अवसर, प्रिया कंडपाल को भी मिली सफलता।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी की नेहा भट्ट को मिला 1.3 लाख रुपये प्रति माह का शानदार इंटर्नशिप अवसर, प्रिया कंडपाल को भी मिली सफलता

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी कैंपस की दो मेधावी छात्राओं ने विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कंपनियों, एटलसियन और बीएनवाई मेलॉन के साथ प्रतिष्ठित इंटर्नशिप हासिल की।

बीटेक की छात्रा नेहा भट्ट का चयन एटलसियन में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। आपको बता दे नेहा को इंटर्नशिप के दौरान कंपनी द्वारा 1.3 लाख प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

वहीं एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया कांडपाल ने एक प्रतिष्ठित वैश्विक निवेश कंपनी बीएनवाई मेलॉन में इंटर्नशिप हासिल की है।

नेहा और प्रिया की इस उपलब्धि का ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी परिसर में केक काट कर जश्न मनाया गया। इस मौके पर परिसर निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने विश्वविद्यालय समुदाय की ओर से दोनों को हार्दिक बधाई दी।

डॉ. बिष्ट ने नेहा और प्रिया की सराहना की साथ ही शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और सफल होने के अवसर प्रदान करने के लिए संस्थान के समर्पण को दोहराया।

विधायक बिष्ट ने कांग्रेस को दिया एक और बड़ा झटका। देहरादून में हाथ का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा कांग्रेस के इन 6 बड़े नेताओं ने।

विधायक बिष्ट ने कांग्रेस को दिया एक और बड़ा झटका। देहरादून में हाथ का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा कांग्रेस के इन 6 बड़े नेताओं ने

भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा में भर्ती अभियान जारी, पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून में कांग्रेस के 6 बड़े नेताओं को भाजपा में कराया शामिल।

भाजपा में शामिल होने वालों में लाल कुआं नगर के निवर्तमान अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरदार गुरदीप सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री जीवन चंद्र कबडवॉल,कीर्ति पाठक,ग्राम प्रधान कुंवरपुर गोलापार हरेंद्र बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान देवला मल्ला बची सिंह बिष्ट, शामिल हैं। सरदार गुरदीप सिंह ने कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था और आज वह विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समक्ष देहरादून में भाजपा में शामिल हो गए हैं।
पिछले कुछ दिनों से बड़ी पार्टियों के कई नेताओं में समर्थकों संग केसरिया ओढ़ने की होड़ सी लग गई है। विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट भाजपा ज्वाइन करवा रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पी एम श्री अoउoराoईoकाo हल्दूचौड़ में विभिन्न स्वास्थ्य संचेती कार्यक्रम का आयोजन।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पी एम श्री अoउoराoईoकाo हल्दूचौड़ में विभिन्न स्वास्थ्य संचेती कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान रेडक्रास क्लब प्रभारी डॉ हिमांशु पांडे के मार्गदर्शन में सी बी एस सी के एडोलीसेंट वैलनेस कार्यक्रम के तहत परामर्श केंद्र एवं रेडक्रास कार्यालय के नवीन कक्ष का उद्घाटन बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन चंद्र मठपाल द्वारा किया गया। इस दौरान 6 एवं 7 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन बच्चों ने “स्वस्थ मस्तिष्क के लिए शरीर स्वस्थ होना आवश्यक है” विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर जूनियर रेडक्रास एवं सीनियर रेडक्रास क्लब का पुनर्गठन किया गया। सर्व सम्मति से राज्य पुरुस्कार प्राप्त कक्षा 12 की सीनियर गाइड प्रियंका जोशी को रेडक्रास क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवीन शिक्षा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। 🥳 रेडक्रास क्लब के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य गणपत सिंह द्वारा क्लब को प्राथमिक चिकित्सा किट एवं आवश्यक सामाग्री उपलब्ध करायी। 🥳 रेडक्रास क्लब प्रभारी डॉo हिमांशु पांडे ने बताया की परामर्श केंद्र में बी पी एवं शुगर की निःशुल्क जांच सुविधा भी प्रारंभ की जा रही है। आयोजनों में महिला परामर्श दाता के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता सरस्वती ब्रजवाल सहित सीमा जोशी, निर्मला सामंत, शांति, मीनाक्षी दानी, सोनी जोशी, पुरुष मार्गदर्शको के रूप में डाo दिनेश जोशी, भुवन मठपाल, सुरेश ओझा, गोपाल बोरा, डॉ शचीन्द्र पाठक आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है। 👏 रचनात्मक प्रयास के रूप में योग प्रशिक्षित कल्पना पांडे द्वारा नियमित योग कक्षाओं का संचालन भी प्रारंभ किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रेडक्रास प्रभारी प्रियंका जोशी के नेतृत्व में निवर्तमान प्रभारी वैशाली जोशी सहित रेंजर बबली अधिकारी, किरन, श्वेता मेहरा, रोवर प्रियांशु कुँवर, मयंक कोठारी, राज्य पुरुस्कार प्राप्त स्काउट हर्षित रावत, जूनियर रेडक्रास प्रभारी प्रियांशु दीगारी आदि द्वारा योगदान दिया गया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राम सभा बमेटा बंगर खीमा हल्दुचौर के शिवपुरी कॉलोनी में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमे इस वर्ष 2024 के who की थीम “मेरा स्वास्थ मेरा अधिकार” के तहत नुकड नाटक के द्वारा ग्रामीण जनता को स्वास्थ जीवन वा स्वास्थ के बारे मैं बताया गया नुकड नाटक के बाद समुदाय के उपस्थित लोगों से स्वास्थ के बारे मैं चर्चा भी की गई साथ ही समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई चर्चा के दौरान स्वस्थ जीवन शैली के लिए खान पान व स्वच्छ वातावरण अपने आसपास साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखना को कहा गया
उक्त कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डॉक्टर विनीता त्रिवेदी, डॉ मीनाक्षी, ए.पी. सिंह ,भावना जोशी एवं इंटन डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता, डॉक्टर आरती, डॉक्टर अभिमन्यू डॉ.आरती द्वारा प्रतिभाग किया गया
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती पूजा दुमका उप ग्राम प्रधान श्री जगदीश खोलिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती नीता दुमका जी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बहादुर सिंह करायत द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया

प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार दूसरा फरार।

प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार दूसरा फरार।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम के द्वारा एक आरोपी को 78 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए रेशमबाड़ी से एक आरोपी अलीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी रेशमबाड़ी को गिरफ्तार किया गया। जबकि अलीम का भाई नसीम दूकान छोड़कर मौके से फरार हो गया। टीम के द्वारा अलीम के कब्जे से 78 किलो प्रतिबंधित मांस, एक चाकू, कुल्हाड़ी, सूजा, लकड़ी का गुटका, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, काली पानी का पैकेट सहित 5980 रुपए की नगदी बरामद की है। प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 78 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया और मांस के सैंपल दिए गए हैं। बताया जा रहा है गिरफ्तार किया गया आरोपी पिछले लंबे समय से प्रतिबंधित मांस बेचने का काम किया करता था। अब टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

स्वीप चमोली की नई पहल।

स्वीप चमोली की नई पहल

पॉडकास्ट रैडियो चैनल

रेडियो के माध्यम से दूर- दराज मतदाताओं से संपर्क

मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक

सीमांत जनपद चमोली में स्वीप द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नई पहल शुरू की है l रेडियो पॉडकास्ट चैनल के माध्यम से दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंच कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है l इस पहल से ग्रामीणों में भी भारी उत्साह बना हुआ है l
स्वीप चमोली ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रेडियो पॉडकास्ट चैनल का संचालन शुरु किया गया है।
चैनल के माध्यम से मतदाता जागरूकता के साथ ही मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रसारित की जा रही है । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जनपद के प्रत्येक मतदाता तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है। इस रेडियो चैनल पर आगामी 16 अप्रैल तक नौ एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे। आने वाले एपिसोड में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला आइकॉनस के साथ ही जिले के गणमान्य व्यक्तियों के मतदाता जागरूकता संदेश जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की चुनावी चर्चाओं का प्रसारण भी किया जाएगा।
‘‘स्वीप रेडियो पॉडकास्ट‘‘ से मतदाता जागरूकता, मतदाताओं हेतु सुविधाएं, मतदान हेतु अर्हता, जिले के आइकनों के संदेश, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता, प्रथम बार के युवा वोटर से चर्चा सुनने के साथ ही मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गीत एवं संगीत का आनन्द ले सकते हैं। इस पहल से न केवल चमोली के मतदाता लाभान्वित होंगे वरन उत्तराखंड के अन्य मतदाताओं तक भी लोकसभा चुनाव  2024 हेतु 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने का संदेश पहुंच सकेगा। इस रेडियों पॉडकास्ट का प्रसारण बीते दिन से शुरू किया जा चुका है l जो प्रत्येक एक दिन छोड़कर 16 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे तक किया जाएगा।

चमोली स्वीप के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि जिले के दूर-दराज क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रेडियो पॉडकास्ट चैनल का शुभारंभ किया गया है l चैनल के माध्यम से मतदाता जागरूकता के साथ ही मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रसारित की जाएंगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जनपद के प्रत्येक मतदाता तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है। जिला आइकॉनस के साथ ही जिले के गणमान्य व्यक्तियों के मतदाता जागरूकता संदेश जारी किए जाएंगे।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के फ्लाइट कैडेट पंकज पंचपाल मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति स्वर्ण पदक से सम्मानित।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के फ्लाइट कैडेट पंकज पंचपाल मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति स्वर्ण पदक से सम्मानित

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के बीसीए चौथे सेमेस्टर के छात्र और एनसीसी के फ्लाइट कैडेट पंकज पंचपाल ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, पंचपाल को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें पूर्व में उन्होंने प्रतिष्ठित AIVSC (राष्ट्रीय स्तर) स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया। निपुण एथलीट पंचपाल, विश्वविद्यालय की AIVSC 2023 टीम के अभिन्न अंग थे और उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अनुकरणीय कौशल का प्रदर्शन किया।

इतना ही नहीं उन्होंने हाल में गणतंत्र दिवस शिविर और प्रधानमंत्री रैली जैसे महत्वपूर्ण कैंप में सक्रिय भागीदारी की। इन सब उपलब्धियों के चलते पंचपाल को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है जो उनकी शैक्षणिक और पाठ्येतर उत्कृष्टता को और उजागर करता है। उनका शानदार प्रदर्शन विश्वविद्यालय की बहुआयामी प्रतिभाओं को पोषित करने और अपने छात्रों के बीच सफलता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

परिसर निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट और फ्लाइंग ऑफिसर डॉक्टर उदित कुमार पाण्डेय ने पंचपाल को बधाई दी। निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी छात्रों के हर तरह से विकास करने में उनकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं डॉक्टर उदित पांडे का मानना है कि पंचपाल की इस उपलब्धि से और कैडेट्स को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Load More
error: Content is protected !!