हल्दूचौड़ रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य रामलीला के अष्टम दिवस मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। रामचरितमानस के प्रमुख प्रसंगों के जीवंत चित्रण ने दर्शकों को भक्ति और संस्कृति से सराबोर कर दिया, जहाँ दर्शक स्वयं को रामकथा का हिस्सा महसूस करने लगे।
सीता-खोज के मार्मिक दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया। हनुमान के लंका में प्रवेश कर अशोक वाटिका उजाड़ने के प्रसंग पर दर्शक खुश हुए।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री कैलाश दुमका ने बताया कि ये आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है बल्कि सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी है।
इस दौरान मंच पर संरक्षक मंडल के उमेश चंद्र कब्डवाल,नंदन दुर्गापाल, इंद्र सिंह बिष्ट , भुवन सिंह पवार ग्राम प्रधान निर्मल जग्गी पवार ,ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट, ग्राम प्रधान मुकेश दुमका, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका,क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी,हरीश बिष्ट, दया किशन बमेटा ,दया किशन का कब्डवाल संजय दुमका, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरेंद्र बोरा, मीडिया सलाहकार योगेश दुमका, वरिष्ठ समाज सेवी रमेश चंद तिवारी , कैलाश बमेटा, राजन बिष्ट,अमन सुनाल, पियूष बृजवासी,कपिल राणा ,जसवीर उत्तराखंडी ,राहुल दुमका, कार्तिक बमेटा , नवीन बमेटा, गुड्डू बमेटा , बब्बू दुमका आदि मौजूद रहे।