नव ज्योति श्री रामलीला कमेटी के भवन एवं चारदीवारी का हुआ उद्घाटन, सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का जताया आभार।
लालकुआं। संवाददाता।
नव ज्योति श्री रामलीला कमेटी के नव निर्मित भवन एवं चारदीवारी का भव्य उद्घाटन सोमवार को लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट एवं सांसद प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण खाती ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर दिशा कमेटी के निर्देशक श्री नंदन गोस्वामी, नव ज्योति श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत, उपाध्यक्ष दीपक पाठक, प्रबंधक दिनेश जीना, सचिव राजेंद्र बिष्ट, उपप्रबंधक नवीन पाठक, उपसचिव भुवन जोशी, प्रेम दानू, मनोज बिष्ट, पंडित दिनेश मिश्रा, संरक्षक कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, भगवान धामी, प्रकाश आर्या सहित अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश कुनियाल ने किया।
उद्घाटन के दौरान जानकारी दी गई कि श्री राम भवन कक्ष के निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की राशि सांसद अजय भट्ट की सांसद निधि से स्वीकृत की गई है, वहीं भवन की चारदीवारी के लिए विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट की विधायक निधि से 1 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भवन एवं चारदीवारी के निर्माण से न केवल समिति को मजबूती मिलेगी, बल्कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों को भी नई दिशा प्राप्त होगी।
रामलीला कमेटी ने सांसद अजय भट्ट और क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट आभार जताया।