डॉ आशुतोष पंत एवं दिव्यांग समिति के अध्यक्ष शंकर लाल के सहयोग से ग्राम सभा जग्गी बांगर में निशुल्क पौधा वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान अमरूद ,लीची, आवंला ,नींबू आदि पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया। भारी संख्या में ग्रामीण जन इस कार्यक्रम में है शामिल हुए।
इस दौरान डॉ आशुतोष पंत समिति के अध्यक्ष शंकर लाल, जसवीर उत्तराखंडी ,समाज सेवी भुवन पवार कपिल राणा योगेश दुमकाआदि लोग उपस्थित रहे