एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता
22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर करीब 22 तोला सोने के जेवरात बरामद किए हैं। दोनों चोरों ने लालकुआं और मुखानी क्षेत्र में घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
शिकायत से खुला राज
दिनांक 13 मार्च को वादी मनोज पाठक निवासी कटघरिया ने थाना मुखानी में तहरीर दी कि अज्ञात चोर उनके घर से सोने के जेवरात व 20 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में लालकुआं प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा और थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया।
काली मंदिर पुल से दबोचे गए चोर
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को काली मंदिर पुल, गदरपुर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन (38 वर्ष) निवासी डोंगपुरी गदरपुर तथा राजवीर सिंह पुत्र शंकर सिंह (28 वर्ष) निवासी डोंगपुरी गदरपुर बताए। इनके कब्जे से कई कीमती जेवरात बरामद हुए।
नशे की लत ने बनाया अपराधी
दोनों अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे नशे के आदी हैं और चोरी का माल स्मैक खरीदने के लिए बेचते थे। चोरी के जेवरातों को इन्होंने बहेड़ी, किच्छा और बरेली में बेचने के साथ-साथ कुछ जेवर काली मंदिर पुल के नीचे छुपाए थे, जिन्हें पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बरामद किया।
बरामदगी
थाना मुखानी से संबंधित सोने-चांदी के आभूषण कुल 14 तोला
थाना लालकुआं से संबंधित सोने के आभूषण कुल 08 तोला
इस प्रकार कुल 22 तोला सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए।
आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी आबिद हुसैन के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी और वनभूलपुरा थाने में चोरी व नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं। अन्य जिलों से भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिनेश जोशी, मनोज अधिकारी, फिरोज आलम, सोमेंद्र सिंह, राजेश जोशी (SOG), हेड कांस्टेबल त्रिलोक, इसरार नबी व अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुरस्कार की घोषणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस सराहनीय कार्य हेतु टीम को ₹2500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।