लालकुआं विधानसभा में विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने किए करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन
लालकुआं, 7 नवंबर 2025।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के तहत दुमका बंगर स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स से जग्गी बंगर तक 20 लाख रुपये, तथा तुलारामपुर एवरग्रीन स्कूल से अंबा विहार तक 18 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इसके अलावा ग्राम हरिपुर शिवदत्त में 7 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया, जो हिम्मतपुर मोटाहल्दू और हल्दुचौड़ को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। वहीं, इसी क्षेत्र में यांवट कॉलोनी मार्ग पर 25 लाख 47 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया गया।
गोरापड़ाव मुख्य चौराहे से गोलागेट तक बनने वाले सीसी मार्ग का भी विधायक ने उद्घाटन किया, जिसकी लागत 2 करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपये बताई गई है। इसके अतिरिक्त 1600 मीटर सार्वजनिक सड़क निर्माण कार्य हेतु 16 लाख रुपये की लागत की नई परियोजना का भी शिलान्यास किया गया।
सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुमका ने की। इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजकुमार फुलारा, मंडल उपाध्यक्ष सरिता जड़ौत और हयात ओडेजा, मंडल मंत्री विनोद भट्ट एवं सुरेंद्र सिंह मालवाल, सोशल मीडिया प्रभारी हेम जोशी, शक्ति केंद्र संयोजक बलवंत मेहरा, बूथ अध्यक्ष जगदीश जोशी और ललित जोशी, ग्राम प्रधान तुलसी बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेम भट्ट, युवा कार्यकर्ता विमल कांडपाल और देवेंद्र बमेटा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता ने क्षेत्र के निरंतर विकास कार्यों के लिए विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट का आभार जताया और उनके प्रयासों की सराहना की।