पोषण दिवस पर महिलाओं को दी गई स्वास्थ्य एवं योजनाओं की जानकारी
पोषण किट, स्वास्थ्य किट व महालक्ष्मी किट का किया गया वितरण
एन.डी. तिवारी बैंकट हॉल लालकुआं में हुआ भव्य आयोजन
लालकुआं। संवाददाता।
शनिवार को एन.डी. तिवारी बैंकट हॉल लालकुआं में बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण की ओर से “पोषण माह — स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम पर पोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी हल्द्वानी ग्रामीण शिल्पा जोशी ने की।
श्रीमती जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी अनेक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इनमें नंदा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विभिन्न पोषण कार्यक्रम और सीबीई कार्यक्रम प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के समग्र स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार लाना है।
इस अवसर पर आरबीएस टीम की डॉ. रिचा ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं फार्मासिस्ट स्तुति ने पोषण एवं स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी टिप्स साझा कीं।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में तीन से छह वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य किट, गर्भवती महिलाओं को पोषण किट तथा धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आंगनवाड़ी कार्यकत्री चंपा गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर मीना आर्य व मनीषा आर्य, तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां वीना मेहरा, रिंकू बोरा, ऊषा भट्ट, विमला, लता पाठक, भावना, गीता बिष्ट, मीना धारियल, किरण देवी, पुष्पा, रूपा पंत, दीपा, प्रियंका, सुनीता आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

