महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई
लालकुआँ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती लालकुआँ के कई संस्थानों में सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई ।
इसी क्रम में आज नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से झण्डारोहण करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से महापुरूषो की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में राष्ट्रीयगान के बाद आदर्श महापुरुषो के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा ने कहा कि देश के हित मे अपने प्राणो की आहूति देने वाले दोनो महापुरुषो के बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा साथ ही उनसे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये।