शहीद सम्मान यात्रा का लालकुआं में भव्य स्वागत।
लालकुआं। संवाददाता
“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।”
सैनिक कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित शहीद सम्मान यात्रा 2.0 के अंतर्गत मंगलवार को लालकुआं पहुंची यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा के दौरान लालकुआं निवासी शहीद नायब सूबेदार धर्मेंद्र कुमार के घर की मिट्टी का कलश लेकर यह यात्रा देहरादून के सैन्य धाम के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, पूर्व प नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा, नारायण सिंह बिष्ट, हरीश नैनवाल, अरुण जोशी, पूर्व सैनिक इंदर तुलेडा, नंदन सिंह राणा, विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह राणा, नगर की गणमान्य लोग, सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी, पूज्य पूर्व सैनिक तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक डॉ. बिष्ट ने कहा कि यह यात्रा हमें देश के उन सपूतों की याद दिलाती है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।