रामलीला के आठवें दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब।
लालकुआं। संवाददाता
लालकुआं में चल रही भव्य श्रीरामलीला के आठवें दिन भी श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा। आज बाली सुग्रीव संवाद का बहुत अच्छा मंचन किया गया।
रामलीला में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश खुलबे व ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि
बदलते समय और परिस्थितियों के बावजूद भगवान श्रीराम की लीलाओं के प्रति लोगों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे साधु-संतों, ऋषि-महात्माओं, प्रचारक और आचार्यों ने धर्म के प्रचार-प्रसार में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज समाज को सही दिशा देने के लिए रामलीला का मंचन एक प्रेरणास्रोत बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों में धार्मिक संस्कार जागृत होते हैं बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना भी होती है।
कार्यक्रम के दौरान मंचन में भगवान श्रीराम और सीता माता, बाली , सुग्रीव सहित अन्य किरदार निभाने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश खुलबे व ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी ने भी कमेटी के लोगों को शुभकामनाएं दी।
अंत में आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि एवं आगामी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भगवान राम से सबके कल्याण की प्रार्थना की।