लालकुआं अंबेडकर पार्क में राम बनवास लीला का मनमोहक मंचन
लालकुआं।
आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क लालकुआं में आयोजित रामलीला के पांचवें दिन रविवार को राम बनवास का मनमोहक मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लालकुआं कोतवाल बृजमोहन राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
क्षेत्रीय कलाकारों ने दर्शकों को भावविभोर कर देने वाला मंचन प्रस्तुत किया। इस दौरान दशरथ मरण से लेकर राम के पंचवटी प्रवास तक की लीलाओं का सजीव चित्रण किया गया, जिसे देखकर दर्शक भावुक हो उठे।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान बी. भट्ट ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन समाज में मर्यादा और आदर्शों के प्रति जागरूकता लाते हैं। उसे अवसर पर मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत ने किया।