
प्रभु नेत्रालय द्वारा एक चिकित्सा शिविर ग्राम दुमकाबंगर उमापति के श्री गुरु कृपा मैरिज हॉल में लगाया जिसमें निशुल्क जांच और निशुल्क दवा वितरण समेत ऑपरेशन कराए जाने के लिए अपॉइंटमेंट दी गई जो की पूरी तरह निशुल्क रहेगी आयुष्मान कार्ड द्वारा
वहां मौजूद किसान नेता श्री रमेश चंद्र तिवारी जी के अनुरोध पर घर से अस्पताल तक जाने और आने की सुविधा भी प्रभु नेत्रालय द्वारा प्रदान की जाएगी।
प्रभु नेत्रालय से आई हुई टीम के द्वारा बताया गया अस्पताल में निम्न सुविधा उपलब्ध है मोतियाबिंद का ऑपरेशन, आंखों के पर्दे जांच, काला मोतिया का ऑपरेशन , नाखुना का ऑपरेशन, बिना लैंस वाली आंखों में लेंस डालना, अमेरिका एवं स्विच लैंस प्रत्यारोपण की सुविधा और विदेशी मशीनों द्वारा इलाज किया जाता है अस्पताल में आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड ईएसआईसी कार्ड हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है
आज के शिविर में कल 26 आंखों के मरीज आए जिसमें 6 मोतियाबिंद से पीड़ित और 2 आंखों के पर्दे का इलाज किया जाना है जिसमें 4 लोगों का ऑपरेशन प्रभु नेत्रालय द्वारा आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत निशुल्क किया जाएगा