हल्द्वूचौड़ (डूंगरपुर)
डूंगरपुर पंचायत घर, हल्द्वूचौड़ में “जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार के 25 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान की दिशा में त्वरित कार्यवाही की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट जी द्वारा मौके पर ही 87 लोगों की शिकायतों का हाथों-हाथ निवारण किया गया। साथ ही जरूरतमंद लाभार्थियों को 70 आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए गए एवं 4 महिलाओं को लक्ष्मी किट का वितरण किया गया।
माननीय विधायक जी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े। ऐसे कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुमका, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश खुल्बे, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी, ग्राम प्रधान गीता बिष्ट, ललित सनवाल, प्रदीप कुमार ,बला दत्त,मनीषा मलवाल, पूजा बिष्ट, रमेश जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंपा पांडे, हरीश चंद्र, कमला दुर्गपाल, राजेंद्र दुर्गपाल, मंडल उपाध्यक्ष अशोक पढ़ालनी, मंडल मंत्री विनोद भट्ट, सुंदर मलवाल, मोहन दुर्गपाल, हेम दुर्गपाल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीषबोरा युवा भाजपा नेता गोविंद सावंत कमल पांडे महिपाल बसेड़ा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास के साथ हुआ।
