हल्दूचौर – नारद मोह से शुरू हुआ रामलीला मंचन।
हल्दूचौर में रामलीला का मंचन मंगलवार को श्री गणेश पूजन के साथ शुभारंभ हुआ । लीला में व्यास पीठ पर आचार्य उमेश गुणवंत रहे उनके द्वारा विधि-विधान के साथ गणेश पूजन व आरती कराई गई । मंगलवार को को श्री नारद मोह लीला व रावण जन्म कथा का मंचन हुआ। नारद मुनि का पाठ खेल रहे रामलीला के डायरेक्टर लीलाधर भट्ट ने लोगों को अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। गीत-संगीत और प्रस्तुतिकरण की दृष्टि से कुमाऊं की रामलीला कई मायनों में अनूठी मानी जाती है। यहां स्थानीय युवा वर्ग को अभिनय और गायन की प्रतिभा दिखाने का भी अवसर मिलता है। बदलते समाज के साथ रामलीला के प्रस्तुतिकरण में बदलाव भी देखे गए हैं। अधिकांश रामलीलाओं में अब महिला किरदार भी पूरी तन्मयता से मंचन में भागीदारी कर रहे हैं।
विगत कई वर्षों की भांति इस बार भी हल्दूचौर में रामलीला का मंचन दिन मंगलवार के साथ पूरी विधि विधान के साथ शुरू हुआ। इसका उद्घाटन हल्दूचौर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद दुमका ने मुख्य अतिथि लाल कुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के साथ मिलकर किया। इस दौरान मंच पर संरक्षक मंडल के उमेश चंद्र कब्डवाल,नंदन दुर्गापाल, इंद्र सिंह बिष्ट ,भुवन सिंह पवार ग्राम प्रधान निर्मल जग्गी पवार ,ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट, ग्राम प्रधान मुकेश दुमका, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका,क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी,हरीश बिष्ट, दया किशन बमेटा ,दया किशन का कब्डवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, मीडिया सलाहकार योगेश दुमका, वरिष्ठ समाज सेवी रमेश चंद तिवारी , कैलाश बमेटा, राजन बिष्ट,अमन सुनाल, पियूष बृजवासी,कपिल राणा ,जसवीर उत्तराखंडी ,राहुल दुमका, कार्तिक बमेटा , नवीन बमेटा, गुड्डू बमेटा , बब्बू दुमका आदि मौजूद रहे।