रामलीला के नवें दिन अंगद-रावण संवाद का शानदार मंचन
विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ, ₹1 लाख देने की घोषणा।
हल्दुचौड़। संवाददाता
हल्दुचौड़ रामलीला मैदान में सोमवार रात रामलीला के नवें दिन का मंचन बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुमका के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अंगद-रावण संवाद का मंचन इतना शानदार रहा कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।
इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने रामलीला ग्राउंड में टीन सेट निर्माण के लिए ₹1 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लोग अपने बच्चों सहित रामलीला देखने आ रहे हैं, जिससे बच्चों में धार्मिक व सांस्कृतिक भावनाओं का संचार हो रहा है।
विधायक ने नई पीढ़ी को भगवान श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि राम का चरित्र समाज में मर्यादा, कर्तव्य और आदर्शों का प्रतीक है, जिसे हर युवा को आत्मसात करना चाहिए।
इस दौरान मंच पर हल्दूचौड़ रामलीला कमेटी अध्यक्ष कैलाश चंद दुमका संरक्षक मंडल के उमेश चंद्र कब्डवाल,नंदन दुर्गापाल, इंद्र सिंह बिष्ट , भुवन सिंह पवार ग्राम प्रधान निर्मल जग्गी पवार ,ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट, ग्राम प्रधान मुकेश दुमका, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका,क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी,हरीश बिष्ट, दया किशन बमेटा ,दया किशन का कब्डवाल संजय दुमका, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरेंद्र बोरा, मीडिया सलाहकार योगेश दुमका, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज फुलारा,वरिष्ठ समाज सेवी रमेश चंद तिवारी , कैलाश बमेटा, राजन बिष्ट,अमन सुनाल, पियूष बृजवासी,कपिल राणा ,जसवीर उत्तराखंडी ,राहुल दुमका, कार्तिक बमेटा , नवीन बमेटा, गुड्डू बमेटा , बब्बू दुमका आदि मौजूद रहे।