हल्दूचौड़ में 2 अक्टूबर को लगेगा वृहद स्वास्थ्य शिविर: विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट
लालकुआं। संवाददाता
लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 2 अक्टूबर को हल्दूचौड़ में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और मरीजों की सेवा जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।
त्यौहारों के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई छूट का जिक्र करते हुए डॉ. बिष्ट ने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
डॉ बिष्ट ने जीएसटी दरों में बदलाव को न केवल आम जनता के लिए राहतकारी बताया बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि ये निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को नई नीति देने वाला कदम साबित होगा।
पत्रकार वार्ता में पेपर लीक प्रकरण पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि सरकार मामले की ईमानदारी से जांच कर रही है। अभी तक पेपर लीक जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यूकेएसएसएसटी परीक्षा का परिणाम एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद घोषित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आंदोलनरत छात्रों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और अपने भविष्य को प्राथमिकता दें।
उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने देश का सबसे सख्त कानून लागू किया है, जिससे शिक्षा का वातावरण बेहतर हुआ है। बीते चार वर्षों में प्रदेश में 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
जीएसटी दरों में कटौती को लेकर डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 22 सितंबर से लागू यह बदलाव आम जनता को महंगाई से सीधी राहत देगा। पैकेज्ड फूड, घरेलू उपकरणों की मरम्मत सेवाओं और छोटे कारोबार से जुड़ी सेवाओं पर कर में कमी उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए लाभकारी साबित होगी।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, उद्योगों की उत्पादन लागत घटेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। खासकर उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में छोटे व्यापार, होटल, परिवहन और पर्यटन उद्योग को इससे सीधा लाभ पहुंचेगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, महामंत्री राजकुमार सेतिया, हरीश नैनवाल, गोबिंद राणा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।