हल्दूचौड़ में उत्तराखंड मोटर का शुभारंभ
लालकुआं।
विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने आज हल्दूचौड़ में उत्तराखंड मोटर प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठान की लंबे समय से आवश्यकता थी, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ट कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी, हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका, जीवन कवड़वाल, चंद्र सिंह बिष्ट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतिष्ठा के स्वामी विजय नयाल ने सभी लोगों को का धन्यवाद अदा किया।