सेंचुरी पल्प एंड पेपर सीआईआई द्वारा स्पेशल अवार्ड से सम्मानित।
सीआईआई द्वारा आयोजित 38वीं क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष रुद्रपुर में किया गया। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न उद्योग इकाइयों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में सेंचुरी पल्प एंड पेपर की टीम ने “कचरे से संपदा (Waste to Wealth)” विषय पर उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत कर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बेहतर प्रस्तुति के लिए टीम को सीआईआई द्वारा स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजय गुप्ता ने कहा कि “कचरे से संपदा केवल एक नारा नहीं, बल्कि सतत विकास की दिशा में एक अनिवार्य कदम है। जब तक हम कचरे को केवल निस्तारण की समस्या मानते रहेंगे, तब तक पर्यावरण संतुलन नहीं बन पाएगा। हमें कचरे को संसाधन मानकर उसका पुन: उपयोग करना होगा।”
श्री नरेश चंद्रा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि लोग कचरे को बेकार समझने के बजाय उसे संसाधन मानें। घरेलू जैविक कचरे से खाद बनाना, प्लास्टिक और धातु से उपयोगी वस्तुएं तैयार करना, तथा औद्योगिक अपशिष्ट से निर्माण सामग्री बनाना ही स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस कदम है।”
इस प्रतियोगिता में सेंचुरी पल्प एवं पेपर से नरेश चंद्रा ,सुधीर कौल, भरत पांडे, मयंक, अजय, चंद्र लोहनी , सुष्मिता, वंदना व चित्रा ने प्रतिभाग किया ।