सांसद अजय भट्ट ने वीडियो कॉल पर सुनी समस्याएं, तत्काल स्वीकृत किए ₹3.5 लाख।
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं क्षेत्र के दो स्कूलों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया।
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने कन्या जूनियर हाई स्कूल के जर्जर रसोईघर की जानकारी वीडियो कॉल के माध्यम से सांसद भट्ट को दी। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने तुरंत ही 2.5 लाख रुपये नए रसोईघर के निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिए।
इसके साथ ही पास के प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर की सुविधा न होने पर सांसद ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए 1 लाख रुपये की धनराशि से नया कंप्यूटर और प्रिंटर उपलब्ध कराने की घोषणा की।
सांसद अजय भट्ट की इस पहल से स्कूल प्रबंधन, बच्चों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियों ने कहा कि सांसद ने एक बार फिर साबित किया है कि वे जनता के सच्चे सेवक हैं, जिनकी पहली प्राथमिकता समस्याओं का समाधान है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, सभासद धन सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, नारायण बिष्ट, संजीव शर्मा, प्रधानाचार्य आशा बिष्ट, आशा दर्मवाल, राजेंद्र सिंह पांडियार, दान सिंह मेहरा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय: क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट को वीडियो कॉल के माध्यम से समस्या बताते हुए प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती।