शांतिपुरी उत्तरायणी मेले की तैयारियां शुरू, जल्द होगी विशेष बैठक
शांतिपुरी। संवाददाता।
आगामी उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। मेला समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द “उत्तरायणी कौतिक” को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मेले की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यक्रमों के आयोजन, व्यवस्थाओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं को भी इस बैठक में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि मेले को बेहतर और भव्य रूप दिया जा सके।
श्री मेहता ने कहा कि उत्तरायणी मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है बल्कि क्षेत्र की परंपरा और पहचान का प्रतीक भी है, इसलिए समिति का प्रयास रहेगा कि इस वर्ष मेला और भी आकर्षक एवं सुव्यवस्थित रूप में आयोजित किया जाए।
स्थानीय लोगों में मेले को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मेला पहले से अधिक भव्य और ऐतिहासिक रूप लेगा।