वृहद वृक्षारोपण अभियान जारी। लोगों को बांटें निशुल्क पौधे।
लालकुआं क्षेत्र के गांव हरिपुर बच्ची और इंद्राआवास(बमेटा बंगर केशव) में लोगों को निःशुल्क फलों के पौधे भेंट करने के साथ अभियान को आगे बढ़ाया गया। वर्ष 1988 से लगातार हम अपनी क्षमता के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटा सा प्रयास कर रहें है✅ वर्तमान में प्रतिवर्ष 20 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय कर रखा है। इस वर्ष पंचायत चुनाव के कारण अभियान देर से शुरू हो पाया। भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्र के रास्ते टूटे होने कारण दिक्कत आई है पर 10/15 अक्टूबर तक लक्ष्य हासिल कर लेने की उम्मीद है। भले ही हमने अभी तक सरकार, किसी संस्था या व्यक्ति से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया है पर हमारे बहुत से शुभचिंतक और मित्र अपना अमूल्य समय देकर सहयोग देते हैं। हम उनका हमेशा आभारी रहते है🚩
कार्यक्रमों में श्रीमति जीवन्ति देवी ग्राम प्रधान बमेटा बंगर केशव कें नेतृत्व में🚩 युवा कार्यकर्ता कार्तिक बमेटा ने कार्यक्रमों का संयोजन किया। साथ में श्री योगेश दुमका रेड रूफ रेस्टोरेंट कें ओनर, श्री दीपक बमेटा वार्ड मेंबर, श्री नवीन बमेटा, श्री गुड्डु बमेटा, श्री भानु बमेटा किसान भोग आटा ओनर, श्री हर्षित बमेटा, श्री गिरीश तिवारी, श्री चंद्र प्रकाश पांडे, श्री पवन पाठक, श्री गौरव जोशी, श्री राहुल पंत, श्री भास्कर मिश्रा,औऱ श्री गौरव का सहयोग मिला।
सभी सहयोगियों का हृदय से आभार।