लालकुआं नगर पंचायत ने नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठाई।
नगर पंचायत लालकुआं ने नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने पुलिस उपाधीक्षक को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि 8 सितम्बर को आपसे सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। लेकिन अब तक इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है। पत्र में कहा गया है कि नगर के मुख्य मार्ग से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक यात्री व छात्र-छात्राएं आवाजाही करते हैं। क्षेत्र छोटा होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बनती है और आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। बीते समय में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और लोगों की जान भी गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि नगर के मुख्य मार्ग में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक को कड़ाई से लागू किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।