
उत्तराखंड सरकार के 3 साल पूरे: अल्मोड़ा में सीएम धामी का दौरा, बारिश में भी जनता से संवाद।
उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे, जहां जन सेवा थीम पर चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद किया।
कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन शुरू होने से पहले ही तेज बारिश आ गई, जिससे लोग मैदान छोड़कर जाने लगे। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री धामी बारिश के बीच डटे रहे और अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते रहे।